Top News
Next Story
NewsPoint

जनता ने भाजपा की जनसभाओं से दूरी बना ली है- गोविन्द सिंह डोटासरा

Send Push

जयपुर, 11 नवंबर . प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गाेविन्द सिंह डाेटासरा का आराेप है कि राजस्थान में चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी तथा कानून व्यवस्था कायम रखने में विफल भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मुखिया भजनलाल शर्मा को खाली कुर्सियों के सामने भाषण देकर संतोष करना पड़ रहा है. उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं से जनता ने दूरी बना ली है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सातों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव हार रही है. डाेटासरा प्रदेश में होने वाले उपचुनावों की समीक्षा कर रहे थे.

डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता से एमएसपी पर बाजरे की खरीद करने, गेहूं पर एमएसपी पर बोनस देकर 27 सौ रुपये में खरीद करने, किसान सम्मान निधि बढ़ाकर 12 हजार रुपये देने, 15 सौ रुपये पेंशन देने सहित अनेक वादे किए थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश की जनता से वादा किया था कि कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं बंद नहीं होंगी. राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम पड़ोसी राज्य हरियाणा के बराबर किए जाएंगे, किसानों की भूमि नीलाम नहीं होगी, किन्तु भारतीय जनता पार्टी के 10 माह के शासन में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, अनुप्रति कोचिंग योजना, इंदिरा रसोई योजना, किसानों एवं घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली के बिल में छूट देने की योजना,

उन्होंने कहा कि पशुधन स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अनेक योजनाएं या तो बंद हो गई अथवा ठण्डे बस्ते में डाल दी गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ना तो पड़ोसी राज्य के बराबर पेट्रोल-डीजल के दाम किए, ना ही किसान सम्मान निधि बढ़कर 12 हजार रुपये हुई, ना ही एमएसपी पर बाजरे की खरीद हुई और ना ही पेंशन 15 सौ रुपये हुई बल्कि प्रदेश में लाखों लोगों को कई महिनों से पेंशन नहीं मिल रही. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समीक्षा के नाम पर स्कूल कॉलेज बंद कर रही है तथा नए बने जिलों को निरस्त करने की तैयारी हो रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार ने एक भी जनकल्याणकारी फैसला नहीं किया बल्कि ईआरसीपी और यमुना जल के नाम पर प्रदेश के हितों को पड़ोसी राज्यों मध्यप्रदेश एवं हरियाणा के समक्ष बेचने का कार्य किया है, इसीलिए भाजपा की सरकार इन प्रदेशों के साथ किए गए एमओयू को सार्वजनिक नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के विरूद्ध अनर्गल बयानबाजी कर अपमानित करने वाले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल को भारतीय जनता पार्टी ने अपनी संभावित हार के मद्देनजर प्रचार अभियान से दूर रखा है किन्तु प्रदेश की जनता अपने वरिष्ठ नेताओं का अपमान नहीं सहेगी और भारतीय जनता पार्टी को उपचुनावों में सबक सिखाएगी.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार अतिवृष्टि के कारण फसल खराबें का मुआवजा तो किसानों को नहीं दे सकी किन्तु प्रदेश के कृषि मंत्री जो पिछले तीन माह से इस्तीफा देने का प्रपंच रच रहे थे उसके दबाव में परिवारवाद के मुद्दें को ताक पर रख उनके भाई को उपचुनावों में टिकट जरूर दे दिया किन्तु दौसा की जनता ने आम कार्यकर्ताओं एवं किसानों के हितों के विपरीत कार्य करने वाले किसान कर्जमाफी पर किसानों को कर्ज लेकर नहीं चुकाने की आदत बता कर किसानों का अपमान करने वाले कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी मीणा को सबक सिखाने के लिए उनके भाई के विरूद्ध मतदान करने का विचार बना लिया है.

डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार की विफलताओं एवं अकर्मण्यता के कारण पूरे प्रदेश की जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनावों में सातों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी रहेंगे.

—————

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now