Top News
Next Story
NewsPoint

स्वयं इंदिरा गांधी स्वर्ग से यदि आ जाएं तो भी 370 वापस लागू नहीं होगा : शेखावत

Send Push

जोधपुर, 17 नवंबर . केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अनुच्छेद 370 को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने दो टूक कहा कि अनुच्छेद 370 इस देश में अलगाव का बीज था, जड़ थी, देश के मस्तक पर एक काले टीके के समान था, जिसको नरेंद्र मोदी और अमित शाह के सक्षम नेतृत्व ने जमींदोज करते हुए दफन कर दिया. जैसा गृह मंत्री ने चुनाव की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं इंदिरा गांधी स्वर्ग से लौटकर वापस यदि आ जाएं तो भी 370 वापस देश में लागू नहीं होगा.

रविवार को शेखावत अल्प प्रवास पर जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से रू-ब-रू हुए. वक्फ कानून को लेकर विपक्ष की आपत्तियों के सवाल पर शेखावत ने कहा कि इस पर अधीरता की आवश्यकता नहीं है. ये अभी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के पास में है. वो इसे स्टडी कर रही है. सभी स्टेकहोल्डर से बातचीत कर रही है. एक बार कमेटी की रिपोर्ट आ जाने दीजिए, लेकिन मुझे यह समझ में नहीं आता कि देश में जब कोई प्रोग्रेसिव कानून बनाने की चर्चा हो रही है, तब कुछ लोगों के पेट में क्यों दर्द हो रहा है? इसकी जानकारी हम सबको करनी चाहिए.

जोधपुर एलिवेटेड रोड को लेकर शेखावत ने कहा कि जोधपुर एलिवेटेड रोड के लिए पिछले कई वर्षों से हम सब मिलकर प्रयास कर रहे थे. प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जो वादा जोधपुर के लोगों से किया था, मेरे अनुरोध को स्वीकार करते हुए अब वो प्रयासों और अवरोधों को पारकर टेंडर के स्टेज पर आ गया है. मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले दो महीने में हम टेंडर की प्रक्रिया को पूरी कर इसका काम शुरू कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि एलिवेटेड रोड की 968 करोड़ रुपए की बेसिक कास्ट कैल्कुलेट की गई है. यह पहला चरण होगा. दूसरे चरण में आने वाले समय में इसे चौपासनी तक ले जाने का काम करेंगे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग दिखाई देने लगी है. आने वाले तीन-चार महीने में यह बिल्डिंग पूरी हो जाएगी. इसे पूरा होने पर जोधपुर में आवागमन को लेकर बहुत बड़ा लाभ होगा. साथ ही, रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट का काम शुरू हो चुका है. 500 करोड़ रुपए की लागत से जोधपुर रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण एयरपोर्ट की तर्ज पर हो रहा है. शेखावत ने कहा कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है. हम जोधपुर लोकसभा क्षेत्र को राजस्थान के सभी क्षेत्रों में जिस तरह से विकास हो रहा है, उसमें अग्रणी रखते हुए हम जोधपुर में काम करें, इस दृष्टिकोण से हम सब पार्टी परिवार के लोग जुटे हैं.

शहर में हुए अनिता हत्याकांड को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. अन्य संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है. जांच को लेकर मुझे लगता है कि अधीरता प्रदर्शित नहीं करनी चाहिए. जांच की जल्दबाजी के कारण से कोई अपराधी न बचे और कोई निरपराध जेल भी न जाए, दोनों का ध्यान रखते हुए, जिसने अपराध किया, उन सबके खिलाफ कठोरता कार्रवाई हो, इस जघन्य हत्याकांड के दोषियों को उनके किए की सजा मिले.

—————

/ रोहित

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now