नई दिल्ली, 05 नवंबर . बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं. आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी. उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि अपनी मधुर आवाज़ से पांच दशकों से अधिक समय तक भारतीय संगीत को नई ऊंचाई देने वाली शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं.
उन्होंने आगे कहा कि बिहार कोकिला के रूप में प्रसिद्ध शारदा सिन्हा जी ने मैथिली और भोजपुरी लोकगीतों को जन-जन का कंठहार बनाया और पार्श्व गायिका के रूप में फिल्म जगत को मंत्रमुग्ध करतीं रहीं. पूर्वांचल के लोक संस्कार उनकी आवाज़ के बिना अधूरे लगते हैं. इस छठ महापर्व पर उनका स्वर भक्तों को निश्चय ही और भी भावुक करेगा. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं. छठी मैया दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें.
उल्लेखनीय है कि छठ पर्व के नहाय खाय के दिन बिहार के संगीत प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है. पद्म पुरस्कार से सम्मानित बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के सुर अब हमेशा के लिए खामोश हो गए. मंगलवार को गायिका शारदा सिन्हा ने 72 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. शारदा सिन्हा का सेप्टिसीमिया के परिणामस्वरूप रिफ्रैक्टरी शॉक के कारण रात 9.20 बजे निधन हो गया. सोमवार की शाम को ही शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी थी और उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा था.
मंगलवार को उनके बटे अंशुमान सिंहा ने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी कि आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे. मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है. मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं.
—————
/ प्रभात मिश्रा
You may also like
शारदा सिन्हा ने अनेक लोकभाषाओं व संस्कृति की सेवा की : मुख्यमंत्री योगी
Bhilwara में जुटेंगे भोजपुरी अभिनेता और अभिनेत्रियां
पूरी भव्यता व नए आकर्षण के साथ 25 दिसम्बर से 25 फरवरी तक लगेगा ग्वालियर व्यापार
इंदौरः पटाखे फोड़ने के विवाद के बाद हुए पथराव के मामले में तीसरी एफआईआर दर्ज
कला या अन्य विद्याओं को सीखने के लिए शिष्य में शरणागति का भाव जरूरीः डॉ. पद्मजा सुरेश