जगदलपुर, 18 नवंबर . जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर प्रधान कार्यालय के सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान खरीद की समीक्षा बैठक कलेक्टर बस्तर एवं प्राधिकृत अधिकारी हरीश एस. की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, विपणन संघ एवं जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बस्तर जिले में धान उपार्जन का कार्य करने वाली 52 समितियों के समिति प्रबंधक उपस्थित रहे.
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि छग. शासन की प्राथमिकता कृषकों की धान खरीद व्यवस्था में संतुष्टी प्रदाय करना है. इस हेतु जिले के 79 धान खरीद केन्द्रों में कृषकों हेतु पेयजल, बैठक/छांव की व्यवस्था के साथ-साथ सभी व्यवस्थायें पूर्ण रहे. इस वर्ष कृषकों की पूर्व मांग पर केन्द्रों में इलेक्ट्रानिक कांटा बांट से धान खरीद की जावेगी .साथ ही धान खरीद सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. धान खरीद के टोकन कटवाने में छोटे किसानों को प्राथमिकता दी जावेगी. धान खरीद की उचित व्यवस्था हेतु खरीद केन्द्रों की प्रतिदिन खरीद क्षमता का सही निर्धारण करने एवं पर्याप्त हमालों, तालपत्री, तौल कांटा, माईश्चर मशीन जैसे सभी उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिये गए.
कलेक्टर ने इस वर्ष धान संग्रहण केन्द्र खोले जाने तथा धान का उठाव अधिकतम 31 मार्च के पूर्व करने के निर्देश दिये . विगत वर्ष शार्टेज केन्द्रों में विशेष निगरानी में धान खरीद होगी तथा उक्त केन्द्रों में धान का उठाव जल्दी होगा. अवैध धान की रोक हेतु अपने उपज का संपूर्ण धान बेच चुके कृषकों से रकबा समर्पण कराने, ग्रामवार औसत उत्पादन की जानकारी रखने, विगत तीन वर्षों की औसत धान खरीद को देखते हुये केन्द्रों की निगरानी की जावेगी. साथ ही किसी भी अवैध धान की आवक की इनपुट मिलने पर कठोर कार्यवाही होने के निर्देश कलेक्टर बस्तर नें बैठक में दी. बैठक में संयुक्त पंजीयक सहकारिता विनोद कुमार बुनकर, बैंक सीईओ कुवंर सिंह ध्रुव, खाद्य नियत्रंक जीएस. राठौर, जिला विपणन अधिकारी राजेन्द्र कुमार ध्रुव, बैंक के अतिरिक्त प्रबंधक एसए. रजा, बैंक के अन्य अधिकारी एसके. कनौजिया, प्रदीप मजुमदार इत्याद अधिकारी/कर्मचारी सभी विभागों के मौजूद रहे.
/ राकेश पांडे
You may also like
भारत में दोपहिया वाहनों की बिक्री वित्त वर्ष 25 में 11 से 14 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद
नोएडा : प्रदूषण के कारण स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी बंद
18 नवम्बर से 24 नवम्बर तक बुलंदी को छू रहा है इन राशियों का भाग्य
The Mahindra XUV 400: Electrifying India's SUV Market
कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों के साथ की समर्थन मूल्य पर धान खरीद की समीक्षा