Top News
Next Story
NewsPoint

हमारी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं : राजनाथ सिंह

Send Push

मुंबई, 17 नवम्बर, . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वसई पश्चिम के दीवानमान ग्राउंड में आयोजित महायुति की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार जरूरी है. महाराष्ट्र में शिंदे और फडणवीस की सरकार अच्छा काम कर रही है. उनके प्रयासों से हमारी लाखों बहनों को लाडली बहन योजना का लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यदि राज्य में हमारी सरकार फिर से आती है, तो हम तीन करोड़ बहनों को करोड़पति बनाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है. हम जो कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं. इस दौरान रक्षा मंत्री ने वसई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार स्नेहा दुबे पंडित के लिए वोट मांगे.

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत विश्व के टॉप 5 धनी अर्थव्यवस्था में से एक है. वर्ष 2027 तक टॉप 3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएगा. देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा के ऊपर लाने का श्रेय मोदी सरकार को जाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व भर में जो सम्मान मिल रहा है, वह देश के किसी भी प्रधानमंत्री को नहीं मिला. महत्वाकांक्षी लाडली बहन योजना के जरिए महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह दिया जा रहा है. आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख तक का निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पालघर में राज्य का सबसे बड़ा बंदरगाह बनाया है. इससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दिनों राहुल गांधी एक लाल किताब लेकर धूम रहे हैं. राहुल कहते हैं कि यह भारत का संविधान है. इसको एनडीए की सरकार बर्बाद करना चाहती है. राहुल जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं. इस देश में लाखों जातियां और लाखों जनजातियां हैं. राहुल गांधी इतना बता दें कि किस जाति को कितना आरक्षण देंगे. राहुल झूठ बोलकर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को भारत रत्न देने में वर्षों लगा दिए, पर भाजपा सरकार ने कर दिया. शनिवार शाम को आयोजित सभा के दौरान गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी, भाजपा नेता रानी द्विवेदी, जिलाध्यक्ष महेंद्र पाटिल, मनोज पाटिल, उत्तम कुमार, जेपी सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

/ कुमार

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now