Top News
Next Story
NewsPoint

केदारनाथ यात्रा में चौलाई के प्रसाद को दिया जाएगा बढ़ावा: आशा नौटियाल

Send Push

-भाजपा उम्मीदवार ने इलाके के कई गांवों में जनसंपर्क कर मांगे वोट

रुद्रप्रयाग, 15 नवंबर . केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार आशा नौटियाल ने कहा कि केदारनाथ यात्रा में चौलाई के प्रसाद को बढ़ावा दिया जाएगा. उन्होंने कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने रखते हुए सरकार के विकास कार्यों के पक्ष में मतदान की अपील की.

केदारनाथ विस क्षेत्र के उपचुनाव में शुक्रवार को भाजपा उम्मीदवार नौटियाल ने गणेश नगर व परकंडी क्षेत्र, धारतोंदला, जहंगी, पिल्लू, अजयपुर, ओरिंग, ठान, धरसाल, ध्रुव नगर, परकंडी, भींगी, तनकिला, चौंडा, गर्वाली, पलद्वाड़ी, नहरा-कुनालिया और त्यूंग गांव में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केदारनाथ विस क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा में चौलाई के प्रसाद को बढ़ावा दिया जाएगा. साथ ही यात्राकाल में महिला समूहों के उत्पादों को बाजार मिले, इसके लिए प्रत्येक बाजार, पड़ाव और धाम में स्टॉल लगाए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्थानीय उत्पादों के साथ ही नगदी फसलों के उत्पादन पर भी जोर दिया जाएगा. साथ ही स्थानीय जलवायु के हिसाब से यहां फल व सब्जी उत्पादन के लिए भी कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को सौंपी जाएगी. उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों से फसलों को नुकसान कम से कम हो, इसके लिए भी ग्रामीण स्तर पर धरातली कार्य किए जाएंगे. मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही सामाजिक स्तर पर भी आगे लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी महिला मंगल दलों का पंजीकरण कर उन्हें सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाएगा.

जनसंपर्क अभियान में लैंसीडाउन के विधायक दलीप सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, डा. कुलदीप नेगी आजाद, जिला पंचायत सदस्य रीना बिष्ट, प्रवासी गणेश बिष्ट, मातबर सिंह राणा, मदन सिंह चौहान, छात्र नेता संतोष त्रिवेदी, निवास चमोला, दिपांशु विद्यार्थी, सोहित, सचिन नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद सेमवाल, सोनू बिष्ट, राजेन्द्र सिंह रावत, शक्ति सिंह रावत, विनोद रावत, कर्मवीर बर्त्वाल, अंजू नौटियाल सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

/ राजेश कुमार

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now