Top News
Next Story
NewsPoint

इतिहास के पन्नों में 04 अक्टूबरः यूएन में पहली बार गूंजी थी हिंदी, वाजपेयी ने कहा था- सारा संसार एक परिवार

Send Push

4 अक्टूबर 1977 को संयुक्त राष्ट्र महासभा का 32वां सत्र होने वाला था. भारत की तरफ से तत्कालीन मोरारजी देसाई सरकार में विदेश मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इसमें हिस्सा ले रहे थे. वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपना पहला वक्तव्य हिंदी में देने का फैसला किया. इतिहास में पहली बार संयुक्त राष्ट्र में कोई नेता हिन्दी में अपना भाषण देने वाला था. वह दौर शीतयुद्ध के चरम का था. पूरी दुनिया के देश किसी न किसी के पाले में थे मगर भारत उस वक्‍त में गुटनिरपेक्षता की आवाज बुलंद कर रहा था.

संयुक्त राष्ट्र के मंच से वाजपेयी ने परमाणु निरस्त्रीकरण जैसे अहम मुद्दे पर प्रभावी तरीके से भारत का पक्ष रखते हुए कहा, ‘‘भारत में सदा से हमारा विश्वास रहा है कि सारा संसार एक परिवार है. भारत में हम सभी वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा में विश्वास रखते हैं.” वाजपेयी ने दोहराया कि भारत सब देशों से मैत्री चाहता है और किसी पर प्रभुत्व स्थापित करना नहीं चाहता. करीब 43 मिनट का भाषण खत्म होने के बाद यूएन में आए सभी देशों के प्रतिनिधियों ने खड़े होकर वाजपेयी का तालियों से स्वागत किया.

अन्य अहम घटनाएंः

1227- खलीफा अल-आदिल की हत्या.

1535- अंग्रेजी भाषा में पहली संपूर्ण बाइबल,जिसे माइल्स कोवरडेल ने तैयार किया था,छपकर तैयार हुई.

1824- मेक्सिको एक गणराज्य बना.

1957- सोवियत संघ ने पहला उपग्रह स्पूतनिक एक,अंतरिक्ष में रवाना किया, यहीं से अंतरिक्ष युग की शुरुआत हुई.

1963- क्यूबा और हैती में चक्रवाती तूफान ‘फ्लोरा’से छह हजार लोग मरे.

1977- भारत के विदेश मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को हिंदी में संबोधित किया. हिंदी में दिया गया यह पहला संबोधन था.

1996- पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफ़रीदी ने एकदिवसीय मैच में 37 गेंदों में शतक बनाकर विश्व कीर्तिमान रचा.

2000- चांग चून शियुंग ताइवान के नये प्रधानमंत्री बने.

2002- पाकिस्तान में शाहीन प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया गया.

2006- जूलियन असांजे ने विकीलीक्स की स्थापना की.

2008- अमेरिका की विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस एक दिन के लिए भारत यात्रा पर रहीं.

2011- अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के मुखिया अबू बकर अल बगदादी को वैश्विक आतंकवादी के रूप में चिन्हित किया और साथ ही उस पर एक करोड़ डॉलर का इनाम भी रखा.

2012 – फॉर्मूला वन के बादशाह माइकल शूमाकर ने संन्यास लिया.

जन्म

1857- श्यामजी कृष्ण वर्मा- प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं लेखक.

1884- रामचन्द्र शुक्ल- बीसवीं शताब्दी के हिन्दी के प्रमुख साहित्यकार.

1927- सरला ग्रेवाल – ‘भारतीय प्रशासनिक सेवा’में भारत की दूसरी महिला अधिकारी तथा मध्य प्रदेश की भूतपूर्व राज्यपाल.

1931- संध्या मुखर्जी- हिंदी और बांग्ला की पार्श्वगायिका थीं.

निधन

2021- शक्ति सिन्हा – भूतपूर्व भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निजी सचिव थे.

2015- इदिदा नागेश्वर राव- भारतीय फिल्म निर्देशक एवं निर्माता.

2011- भगवत झा आज़ाद- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञों में से एक और बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री थे.

2004- नीलमणि राउत्रे- भारतीय राजनीतिज्ञ तथा उड़ीसा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री थे.

1979- कस्तूरी बाई- प्रसिद्ध भारतीय कवयित्री,जो माखनलाल चतुर्वेदी की बहन थीं.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

वन्यजीव सप्ताह (2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर)

विश्व पशु कल्याण दिवस

राष्ट्रीय अखंडता दिवस

—————

पाश

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now