अजमेर, 10 नवंबर . ब्यावर जिले के बांदनवाड़ा टोल के पास अनियंत्रण होकर एक वीडियो कोच बस पलट गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई और करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची बांदनवाड़ा पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि बस देर रात इंदौर से जयपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान अचानक बांदनवाड़ा टोल के पास अनियंत्रण होकर पलट गई. फिलहाल मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई. मृतक के हाथ पर भेरुनाथ भील लिखा हुआ था. मृतक के शव को पुलिस ने राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. बांदनवाड़ा पुलिस हादसे को लेकर मामले की जांच में जुट गई. मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है. वहीं पुलिस ने बस को क्रेन के माध्यम से साइड में करवाकर यातायात सुचारू किया.
—————
/ रोहित
You may also like
ट्रस्ट पंजीकरण आवश्यकताएँ
हाई कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने के लिए आजमाए आयुर्वेदिक उपाय और करे योगाभ्यास
मजेदार जोक्स: चिडियाघर के एक बंदर ने दूसरे बंदर के हाथ की
SA vs IND: संजू सैमसन लगातार दूसरी बार डक पर लौटे पवेलियन तो सोशल मीडिया पर हुई जमकर किरकिरी
खालिस्तानी आतंकी पन्नून ने दी अयोध्या की नींव हिलाने की चेतावनी!