Top News
Next Story
NewsPoint

त्रि स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी

Send Push

धमतरी, 17 नवंबर . त्रि स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024- 25 के तहत छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश की विकासखण्डवार सभी पंचायतों का फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने पूर्व में जारी कार्यक्रम में संशोधन करते हुए कार्यक्रम जारी किया गया है.

संशोधित आदेश की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन ने बताया कि, दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करना 14 नवंबर से शुरू हो चुका है. दावे-आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर तक तय की गई है. इसी तरह दावे-आपत्तियों के निपटारे की अंतिम तारीख 25 नवंबर, प्ररूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम – तिथि 27 नवंबर, प्ररूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर तय किया गया है. इसी तरह दावे, आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तारीख निराकरण आदेश पारित होने के पांच दिवस के भीतर तथा परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में करने की तिथि चार दिसंबर तक और चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा पीडीएफ मुद्रण के लिए जिला कार्यालय को सौंपना छह दिसंबर तक और अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना तथा अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न करना 10 दिसंबर तक एवं निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 13 दिसंबर तक निर्धारित किया गया है.

/ रोशन सिन्हा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now