इंफाल, 11 नवंबर . सशस्त्र उग्रवादियों ने इंफाल पूर्वी जिले के यिंगांगपोकोप्पी गांव में सोमवार को फिर से रॉकेट चालित ग्रेनेड (आरपीजी) से हमला किया. पहाड़ी की चोटी से आरपीजी हमले में दो किसान घायल हो गए.
राज्य पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार, जातीय संघर्ष प्रभावित मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले के परिधीय क्षेत्रों में हिंसा जारी है. खेतों में काम कर रहे किसानों पर उग्रवादियों के हमले का आज तीसरा दिन था. बीते रविवार को भी हथियारबंद उग्रवादियों ने पहाड़ी की चोटियों से तलहटी में हमला किया था.
सूत्रों के मुताबिक, हमला सोमवार सुबह करीब 9:20 बजे यिंगांगपोकोप्पी के शांतिखोंगबन इलाके में हुआ. दो लोग घायल हुए हैं. वे खेत में धान काट रहे थे. तभी उग्रवादियों ने रॉकेट चालित ग्रेनेड फेंके. दोनों घायलों को यिंगांगपोकोपी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार उनके साथ तीन अन्य लोग भी खेत में धान काट रहे थे. उन तीनों की खबर अभी तक नहीं मिल पाई है.
उल्लेखनीय है कि रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे सशस्त्र उग्रवादी समूहों ने इंफाल पूर्वी जिले के कई गांवों को निशाना बनाते हुए एक के बाद एक आरपीजी हमले किए. उग्रवादियों ने थम्नापोकपी, यिंगांगपोकपी, सबुंगखोक, संसाबी सहित कई गांवों में पहाड़ी की चोटियों से नागरिकों को निशाना बनाते हुए आरपीजी हमलों की एक श्रृंखला शुरू की. थम्नापोकपी गांव में उग्रवादियों और महार रेजिमेंट, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और स्थानीय पुलिस के संयुक्त सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी भी हुई. बताया जा रहा है कि बीते कल हुई फायरिंग में महार रेजिमेंट के एक जवान के हाथ में गोली लगी है.
————–
/ अरविन्द राय
You may also like
पर्थ की उछाल और तेज गति वाली पिच करेगी टीम इंडिया का स्वागत
'सिटाडेल: हनी बनी' में अपने किरदार को मिले प्यार से बेहद खुश हैं अभिनेता साकिब सलीम
वैश्विक नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोबेल शांति पुरस्कार के हकदार : दिग्गज निवेशक मार्क मोबियस (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)
कोहली टेस्ट और धोनी सफेद बॉल फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तान: शिवरामकृष्णन
लेह, लद्दाख में बनेगा विश्व का पहला हाई एल्टीट्यूड पैरा स्पोर्ट्स सेंटर