मुंबई, 03 नवंबर . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी का यह मैसेज मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को मिला है. इसकी सूचना मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस को दी है. साथ ही महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. मुंबई पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है और इसकी छानबीन कर रही है.
पुलिस के अनुसार मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम में शनिवार को एक अनजान नंबर से मैसेज मिला जिसमें लिखा है कि अगर योगी आदित्यनाथ ने 10 दिनों के भीतर इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा. इस धमकी के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है. मुंबई पुलिस की टीम इस मैसेज की जांच में जुट गई है और मैसेज भेजने वालों की तलाश कर रही है.
उल्लेखनीय है कि दशहरे के दिन बांद्रा इलाके में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली धमकी को लेकर मुंबई पुलिस एलर्ट हो गई है.
यादव
You may also like
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर खिसका भारत
समस्तीपुर : छठ को लेकर बूढ़ी गंडक नदी के घाटों पर विशेष तैयारी
चीनी महिला आइस हॉकी टीम ने 4-0 से दक्षिण कोरिया को हराया
एमिली अटैक ने बताया कैसे एलिस्टेयर गार्नर के रूप में मिला उन्हें सच्चा साथी
बदायूं: बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, भीषण हादसे में बेटे की मौत, पिता की हालत गंभीर