नई दिल्ली/ जयपुर, 20 नवंबर . सुप्रीम कोर्ट ने नीमराणा के सिलापुर गांव के पूर्व सरपंच दिनेश कुमार की गोली मारकर हत्या करने से जुडे मामले में तीन आरोपियों को राजस्थान हाईकोर्ट से मिली जमानत को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही अदालत ने आरोपियों सत्यप्रकाश, अभिमन्यु और जयवीर को तुरंत सरेंडर करने को कहा है. सीजेआई संजीव खन्ना जस्टिस संजय कुमार की खंडपीठ ने आदेश मृतक के भाई की ओर से दायर विशेष अनुमति याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिए.
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता शिवमंगल शर्मा ने अदालत को बताया कि हाईकोर्ट ने अपराध की गंभीरता और आरोप पत्र में पेश साक्ष्यों को देखे बिना अपराध होने के एक साल के भीतर आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया. आरोप पत्र में तीनों आरोपियों पर हत्या की योजना बनाने और आपराधिक षड्यंत्र में स्पष्ट भूमिका बताई गई थी. ऐसे में हाईकोर्ट के आदेश को निरस्त किया जाए. वहीं आरोपियों की ओर से कहा गया कि उसे प्रकरण में फंसाया गया है. वे सिर्फ घटना स्थल पर मौजूद थे. वहीं उनसे बरामद हथियार की एफएसएल रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. इसके अलावा उन्हें मिली जमानत को रद्द करने के बजाए उन पर अतिरिक्त शर्तें लगाई जा सकती है. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने आरोपियों को मिली जमानत को रद्द करते हुए आरोपियों को सरेंडर करने को कहा है.
मामले के अनुसार 31 मई, 2023 को नीमराणा के सिलापुर गांव का पूर्व सरपंच दिनेश कुमार खेत में हल चला रहा था. इस दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस जांच में सामने आया कि गांव की राजनीतिक और व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण आरोपियों ने दिनेश कुमार की हत्या कराई. इसके लिए रुपए देकर शूटरों को हत्या करने के लिए बुलाया गया था.
—————
You may also like
5 Smart Tips to Maximize Your Air Purifier's Performance for Cleaner, Healthier Indoor Air
काला जादू और विनाश की कहानी, वीडियो में देखें भानगढ़ की भटकती आत्माओं का रहस्य
कानपुर: महिला की हत्या का खुलासा, दत्तक पुत्र गिरफतार
हरहुआ रिंगरोड पर तेज रफ्तार स्कूली बस डिवाइडर से टकरा कर पलटी,बच्चे घायल
(अपडेट) अतीत के काले पृष्ठ और घटना की सत्यता को सामने लाती है द साबरमती रिपोर्ट: सीएम डॉ यादव