Top News
Next Story
NewsPoint

एग्जिट पोलः महाराष्ट्र और झारखंड में भाजपा के नेतृत्व में सरकारें बनने का अनुमान

Send Push

नई दिल्ली, 20 नवंबर . महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी मतदान प्रक्रिया आज पूरी हो गई. इसके बाद विभिन्न सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आए हैं. इनमें से ज्यादातर महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की महाराष्ट्र और भाजपा के ही नेतृत्व वाले एनडीए की झारखंड में जीत के दावे कर रहे हैं.

एग्जिट पोल के महाराष्ट्र से जुड़े सर्वे बता रहे हैं कि 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को 150 के करीब सीटें मिल सकती हैं. झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को बहुमत से जुड़ा 41 का आंकड़ा प्राप्त करने में ज्यादा कठिनाई नहीं होगी.

न्यूज़ 18-मैट्रिक्स के अनुसार महाराष्ट्र में महायुति को 150 से 170, कांग्रेस के नेतृत्व वाले महाविकास आघाड़ी को 110 से 130 और अन्य को 8 से 10 सीटें मिल सकती हैं. न्यूज़-24-चाणक्य के सर्वे के अनुसार महायुति को 150 से 160, आघाड़ी को 130 से 138 और अन्य को 6 से 8 सीटें मिल सकती हैं. पीपुल्स-पल्स के मुताबिक महायुति 175 से 195, आघाड़ी 85 से 112 और अन्य 7 से 12 सीटें ले सकते हैं. इलेक्टोरल-एज के सर्वे में महायुति को 118 और आघाड़ी को 150 तथा अन्य को 20 सीटें दी गई हैं. पी-मार्क ने महायुति को 137-157, आघाड़ी को 126-146, अन्य को दो से आठ वहीं पोल डायरी के मुताबिक क्रमशः 122 से 186, 59 से 121 और 12 से 29 सीटें मिल सकती हैं.

झारखंड में न्यूज़ 18-मैट्रिज के मुताबिक एनडीए को 42-47, इंडी एलायंस को 25 से 30 और अन्य को 1 से 4 सीटें मिल सकती हैं. पीपल-पल्स के मुताबिक एनडीए को 44 से 53, इंडी एलायंस को 25 से 37 और अन्य को 5 से 9 सीटें मिल सकती हैं. जेवीसी के सर्वे के मुताबिक एनडीए को 40 से 44, इंडी एलायंस को 30 से 40 और अन्य को एक सीट मिल सकती है.

—————

/ अनूप शर्मा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now