कन्नौज, 07 नवम्बर . एक गांव में मछली पकड़ने गए 2 किशोर नदी में डूब गए थे. 1 शव निकाल लिया गया था जबकि दूसरा बच्चा पानी में लापता हो गया, जिसकी तलाश के लिए गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई. देर शाम दूसरे लड़के का भी शव मिल गया. किशोर की तलाशी के दौरान घटनास्थल पर पुलिस फोर्स और ग्रामीण डटे रहे.
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर कटरी और तुलापुरवा गांव के बीच की है. यहां बुधवार को रमई बगिया गांव निवासी शोभित अपनी बुआ के लड़के करन और दोस्त शिव के साथ मछली पकड़ने काली नदी किनारे पहुंचा था. तीनों नदी में नहाने लगे, इस दौरान गहरे पानी में जाने से करन और शोभित डूबने लग गए. शिव के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने उन्हें बचाने के प्रयास शुरू कर दिए.
देर शाम करन का शव पानी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन शोभित का कहीं कुछ पता नहीं चल सका. रात होने के कारण तलाश रोक दी गई. गुरुवार सुबह पुलिस ने किशोर की तलाश कराने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुला लिया. टीम के सदस्यों ने नदी में शोभित की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे के साथ पुलिस फोर्स व ग्रामीण घटनास्थल पर डटे रहे.
काली नदी में बच्चों के डूबने की जानकारी होने पर गुरुवार सुबह सपा जिलाध्यक्ष कलीम खां के साथ पार्टी के कुछ नेता और कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंच गए. यहां किशोरों के परिजनों से मुलाकात कर उन्होंने ढांढस बंधाया और उनकी हर सम्भव मदद का भरोसा दिया.
झा
You may also like
अरविंद केजरीवाल के झूठे वादों का दंश झेल रही दिल्ली की जनता : बांसुरी स्वराज
कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है मणिशंकर अय्यर का बयान : आरपी सिंह
सीएम ने किया राज्य की तीन हवाई सेवाओं का वर्चुअल उदघाटन
4 टीमें जो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में मिचेल स्टार्क को अपनी टीम में कर सकते है शामिल
अगर वह दिल्ली में सत्ता में वापस आते हैं, तो पानी और बिजली की दरों में बढ़ोतरी माफ कर दी जाएगी