बिश्वनाथ, (असम), 06 नवंबर . कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आरोप लगाया है कि जमीन और चाय बागान दखल करने वाले लोगों ने भाजपा को दखल कर लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि नए भाजपा के नेताओं ने पुराने भाजपाइयों को दरकिनार कर दिया है और पूरी पार्टी पर ही दखल कर लिया है. गौरव गोगोई आज बिहाली विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव का प्रचार करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
कांग्रेस संसद ने आरोप लगाया कि ये नेता जहां-तहां जमीन और चाय बागान दखल कर रहे थे. आज भाजपा को दखल करके घोटाला, सिंडिकेट, भय और धमकी देने की राजनीति करने में लग गए हैं. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि आज कांग्रेस में लोग शामिल हो रहे हैं.
गौरव गोगोई ने कहा कि कांग्रेस में तीन तरह के लोग शामिल हो रहे हैं. एक, भाजपा के पुराने ऐसे नेता जो पार्टी में दरकिनार कर दिए गए हैं. दूसरा ऐसे लोग, जो हमेशा ही क्षेत्रीयता की राजनीति करते रहे हैं और जाने अनजाने भाजपा को सहयोग करते रहे हैं. ऐसे लोगों का भाजपा से मोह भंग हो चुका है. उन्हें यह विश्वास हो चुका है कि कांग्रेस ही क्षेत्रीय मुद्दों को तरजीह देंगी. इसीलिए ऐसे लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि इनके अलावा तीसरे, ऐसे लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, जिनका किसी भी राजनीतिक दल से कोई संपर्क नहीं है. लेकिन, वे घोटाले, जमीन दखल, धमकी आदि की राजनीति को बदलना चाहते हैं. ऐसे लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
गौरव गोगोई ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी समझौता नहीं किया है और ऐसे तत्वों से समझौता नहीं कर सकती है. कांग्रेस पार्टी अंत तक संघर्ष करती रहेगी. भाजपा की इस प्रकार की राजनीति के विरुद्ध कांग्रेस जूझती रहेगी.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
आईटी सेक्टर की चकाचौंध छोड़ मियां-बीवी ने शुरू किया ऐसा कारोबार की आज कमा रहे करोड़ों, जानें सफलता की कहानी
Jodhpur में फिर महिला की दर्दनाक हत्या, इस बार 'हैवान' बना पति, घर में छाया मातम
आम की गुठली से बना दलिया खाने से कम से कम दो महिलाओं की मौत हो गई, छह अन्य बीमार पड़ गईं
पांच दिनों में ही Ajay Devgan की फिल्म सिंघम अगेन ने कर ली है इतने करोड़ की कमाई
₹8.69 लाख में धूम मचा रही Maruti Suzuki Ertiga, पूरे देश का बन गई फेवरेट! ब्रेजा, स्विफ्ट और क्रेटा सबको छोड़ा पीछे