-फर्जी आईडी से बैंक खाता खोलने का मामला
अहमदाबाद, 14 नवंबर . फर्जी आईडी से बैंक खाता खोलकर आर्थिक भ्रष्टाचार मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने महाराष्ट्र और गुजरात में कार्रवाई शुरू की है. गुजरात के अहमदाबाद के 13 और सूरत के 3 स्थानों पर ईडी की छापेमारी शुरू की गई है. इसके अलावा महाराष्ट्र के मालेगांव में 2, नासिक में एक और मुंबई के 5 स्थानों पर जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान वोट जिहाद का मामला जमकर उछला था. इसमें बड़े पैमाने पर रुपये के अवैध लेनदेन का आरोप है. इसके लिए फर्जी आईडी के आधार पर बैंक खाते खोले गए. नकली केवाईसी के जरिए बैंक खाते खोलकर आर्थिक लेनदेन की गई. बैंकिंग सिस्टम के दुरुपयोग, जनप्रतिनिधित्व और लोकतंत्र की प्रक्रिया को प्रभावित करने का षड्यंत्र रचा गया.
ईडी सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र और गुजरात में फर्जी आईडी के आधार पर बैंक खाते खोलकर उसके जरिये बड़ी रकम की लेनदेन की गई है. इसकी पड़ताल के तहत अहमदाबाद के 13 स्थानों और सूरत के 3 जगहों पर छापेमारी की गई. इसके अलावा महाराष्ट्र के मालेगांव में 2 स्थान, नासिक में एक और मुंबई में 5 जगहों पर ईडी टीम की छापेमारी चल रही है. इन छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर कागजात जब्त किए जाने की भी जानकारी मिली है.
ईडी सूत्रों के अनुसार बैंकिंग सिस्टम को झांसा देकर गंभीर रूप से आर्थिक गड़बड़ी की गई है. मामले में सभी संलिप्त लोगों के खिलाफ साक्ष्य एकत्रित करने की प्रक्रिया जारी है. मामले में कई बड़े नामों के साथ एजेंसी, फर्म के नाम का भी खुलासा होने की पूरी संभावना है.
—————
/ बिनोद पाण्डेय
You may also like
पाकिस्तान: पाकिस्तान में फूटेगा महंगाई बम, पेट्रोल 4 रुपये और डीजल 5 रुपये महंगा
पिकअप का ब्रेक फेल होने से आपस में टकराए चार वाहन, चालक की मौत
सुनीता विलियम्स: अंतरिक्ष में वजन घटाने से नासा को परेशानी, जानिए क्यों?
Jungle Safari: दिल्ली के पास यहां मिलेगा जंगल सफारी का मजा, DPR तैयार
Agra Heavy Fog: कोहरे के आगोश में समाया ताजमहल, दीदार करने पहुंचे पर्यटक परेशान, देखें वीडियो