डायमंड हार्बर (दक्षिण 24 परगना), 18 नवंबर . सरकारी वकील का अपमान करने वाले न्यायाधीश के विरोध में वकीलों ने डायमंड हार्बर अदालत में हड़ताल की. इसके चलते सोमवार से डायमंड हार्बर सिविल एंड क्रिमिनल कोर्ट का काम बंद कर दिया गया.
वकीलों की शिकायत है कि छह तारीख को डायमंड हार्बर कोर्ट में जज ने कोर्ट परिसर में कार रखने के कारण सरकारी वकील सुदीप हलदर का अपमान किया. इस संबंध में न्यायालय के उच्चाधिकारी से शिकायत की गई लेकिन कोई उचित समाधान नहीं की गयी. अनन्तः सोमवार को इस घटना के विरोध में डायमंड हार्बर क्रिमिनल एंड सिविल कोर्ट के वकीलों ने कोर्ट का काम बंद कर दिया. वकीलों की मांग है कि मामला सुलझने तक कोर्ट का कामकाज बंद रहेगा.
—————
/ गंगा
You may also like
बोले- धर्म और संस्कारों का पूरक है उत्तराखंड, केदारनाथ को न बनाएं राजनीति का विषय
रुड़की और काशीपुर सर्कल के अंतर्गत स्टील फैक्ट्रियों में बिजली चोरी की जांच सीबीआई से करायें - शिव प्रसाद सेमवाल
Haryana Weather: सर्दी की चादर छाई हरियाणा पर! जानें आज का ताजा मौसम अपडेट
नोएडा : इमारत की गिरी दीवार, एक की मौत, तीन घायलों का इलाज जारी (लीड-1)
डेविस कप : फेयरवेल पर नहीं, टीम के लिए खिताब जीतने पर है स्पेनिश स्टार का फोकस