रामगढ़, 9 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को झारखंड के रामगढ़ स्थित सिद्धो कान्हो मैदान में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और झामुमो की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य को नक्सलवाद और बांग्लादेशी घुसपैठ का तोहफा दिया है. भाजपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनते ही बांग्लादेशियों के बच्चों को आदिवासी का दर्जा मिलना बंद हो जाएगा.
जेपी नड्डा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने विकास की एक नई दिशा देकर झारखंड को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया था. आदिवासी भाइयों ने भी अपनी संस्कृति और अस्मिता को बचाने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासी समाज को पूरा गौरव प्रदान किया है. एनडीए सरकारी ने ही देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी समाज की महिला को बिठाया. साथ ही जनजाति गौरव दिवस मनाने का संकल्प लिया है. झारखंड में चुनाव खत्म होने के बाद भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजाति गौरव वर्ष मनाया जाएगा.
झामुमो, कांग्रेस और राजद के अत्याचार से मुक्ति दिलाने का है संकल्प
जेपी नड्डा ने कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद के अत्याचार से मुक्ति दिलाने के लिए झारखंड की जनता संकल्प ले चुकी है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में झारखंड को मुख्य धारा में लाने के लिए कई योजनाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू की. अनुसूचित जनजाति समाज को बढ़ाने के लिए उनके बजट में तीन गुना इज़ाफा किया गया है. एक लाख आवासीय स्कूल बनाने के लिए बजट को 21 गुना अधिक बढ़ाया गया है. जंगलों से होने वाली उपज में सिर्फ 10 वस्तुओं पर ही एमएसपी पहले मिलती थी. अब 90 वस्तुओं पर मिल रही है. प्रधानमंत्री ने इस समाज को बढ़ाने के लिए पीएम जनमन कार्यक्रम की शुरुआत की. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क के अलावा कृषि और पेयजल के लिए भी 24000 करोड रुपए का बजट किया गया है.
अमेरिका और रसिया दोनों का नजरिया भारत के लिए हुआ दोस्ताना
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने हैं. उनके नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर एक नया आयाम स्थापित कर लिया है. जहां हमारी अर्थव्यवस्था आगे बढ़ते हुए विश्व में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है, वहीं अमेरिका और रूस दोनों का नजरिया भारत के लिए दोस्ताना बन गया है. दोनों एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन भारत से वे अपने व्यापारिक संबंध बनाए रखना चाहते हैं. एक समय था जब मनमोहन सिंह आतंकवाद से बचने के लिए अमेरिका के आगे गिड़गिड़ाते थे लेकिन आज व्हाइट हाउस में मोदी वहां अंतरराष्ट्रीय व्यापार और संबंधों की चर्चा करते हैं. आतंकवाद से लड़ने के लिए भारतीय सेना ही काफी है. पहले दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्ष जब भारत आते थे तो वह अपने संबोधन में पाकिस्तान का नाम भी जरूर शामिल करते थे लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के साथ पाकिस्तान का नाम नहीं लिया जाता.
झारखंडियों को हर क्षेत्र में मिली है सुविधा
जेपी नड्डा ने कहा कि झारखंडियों को एनडीए की सरकार ने हर क्षेत्र में सुविधा दी है. सबसे पहले महिलाओं को इज्जत घर बना कर दिया गया. इलाज के लिए एम्स जैसी सुविधा दी गई. आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख दिए गए. चूल्हे के धुएं से मुक्ति देने के लिए उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा और सिलेंडर दिया गया. पेंशन योजना के तहत हर महीने रकम दी गई. मुफ्त अनाज की व्यवस्था की गई. आवास योजना के तहत लोगों के घर बनवाए गए. सुपरफास्ट ट्रेन, एयरपोर्ट, फोरलेन और सिक्स लेन जैसी सड़कें यहां दी गई है.
नड्डा ने कहा कि 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आते ही झारखंड में गोगो दीदी योजना लागू हो जाएगी. हर महीने के 11 तारीख को माता बहनों के खातों में ₹2100 पहुंचने लगेंगे. स्वास्थ्य व्यवस्था ऐसी होगी की इलाज के लिए किसी को झारखंड से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. यहीं मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज खुलेंगे, ताकि शिक्षा के लिए भी दूसरे प्रदेश का रुख नहीं करना पड़ेगा. साथ ही 287000 लोगों को रोजगार दिया जाएगा. पांच लाख नए रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे. सरकार बनने के एक साल के अंदर डेढ़ लाख लोगों को नौकरी दे दी जाएगी. तैयारी में जुटे स्नातक के छात्रों को 2 साल तक प्रति माह ₹2000 दिए जाएंगे. वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग का पेंशन ढाई हजार रुपये कर दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी को जिताकर विधानसभा में भेजने की अपील की.
इस विजय संकल्प सभा में राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधानसभा से आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
—————
/ अमितेश प्रकाश
You may also like
प्रदूषण के मामले में भारत के शहर क्यों है दुनिया में अव्वल?
SA vs IND: संजू सैमसन ने सबको हिला डाला: अहमद शहजाद ने दिल खोलकर की भारतीय खिलाड़ी की प्रशंसा
मेथीदाना: घुटने के दर्द को दूर करने का आसान तरीका, मिलेगा राहत
सिमली में महिला बेस अस्पताल को पूर्ण बेस अस्पताल बनाने की घोषणा कर मुख्यमंत्री ने जनपद को दी बड़ी सौगात
झारखंड विधानसभा चुनाव में विचारधारा की लड़ाई : राहुल गांधी