यमुनानगर, 7 नवंबर . जगाधरी के प्रतिष्ठित सेंट थॉमस विद्यालय में छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण को ध्यान में रखते हुए गर्ल चाइल्ड काउंसलिंग से संबंधित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया . इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस विभाग की ओर से छात्राओं को सोशल मीडिया, अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में जानकारी दी.
गुरुवार को ए.एस.आई. नीलम ने स्कूल में छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि पहले वाला समय कुछ और था और अब कुछ और है. छात्राओं को किसी से घबराने की ज़रूरत नहीं है यदि कोई बीच रास्ते किसी प्रकार की कोई छेड़खानी या बेवजह परेशान करता है तो इसकी सूचना वह अपने माता-पिता को दें क्योंकि हमारे माता पिता ही हमारे सबसे क़रीब होते हैं और हमारा हित चाहते हैं ताकि वे पुलिस विभाग को इसकी सूचना दे सके हैं और पुलिस उनकी खुलकर मदद कर सके. उन्होंने कहा कि बहुत सी लड़कियां डर के कारण अपने परिवार को कुछ नहीं बता पाती और ख़ुद का शोषण कराने के लिए मजबूर रहती हैं लेकिन लड़कियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है, वे खुलकर पुलिस विभाग की मदद लें सकती हैं, जो लड़कियां अपने माता पिता को नहीं बताना चाहतीं वो लड़कियाँ स्वयं आगे आकर पुलिस को अपनी समस्या बता सकतीं हैं और पुलिस की सहायता ले सकतीं हैं.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को एक सुरक्षित माहौल प्रदान करना एवं उन्हें प्रत्येक क्षेत्र में सशक्त बनाना है. स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ चांदना लाल ने ए. एस.आई. नीलम एवं ए. एस.आई. रिंकी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए, उनका कल्याण करने के लिए, एवं उनको सुरक्षित भविष्य देने के लिए जो महत्वपूर्ण क़दम उठाए हैं इसके लिए वो काबिले तारीफ़ हैं.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
Rohit Sharma को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के लिए कर सकते हैं ओपनिंग
तेज गेंदबाज Kuldeep Sen याद है क्या आपको, काफी ज्यादा बदल गया है रफ्तार का ये सौदागर
महाराष्ट्र की राजनीति में BJP ने फैलाया गंदगी और जहर, देवेंद्र फडणवीस कर रहे उसका नेतृत्व: संजय राउत
पिता की जीत के बाद चर्चा में आई Ivanka Trump, ये है कारण
महापर्व छठ में सियासी रंग, तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की मन्नत के साथ राजद नेता दंडवत करते पहुंचा घाट