फिरोजाबाद, 13 नवम्बर . थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत डीसीएम की टक्कर से ऑटो सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि ऑटो सवार चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सिरसागंज सीएचसी भेज दिया. यहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया.
सिरसागंज थाना क्षेत्र में ग्राम सेदलपुर के पास हाईवे पर बुधवार को एक डीसीएम ने ऑटो मे टक्कर मार दी. टक्कर लगने से ऑटो सवार एक ही मौके पर ही मौत हो गयी तथा कई लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस और इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद आनन फानन में पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सिरसागंज सीएचसी भेज दिया तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. सीएचसी सिरसागंज पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरो ने परीक्षण के बाद दो और घायल को मृत घोषित कर दिया. तथा अन्य शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मृतकों व घायलों के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए.जिनमें कोहराम मच गया.
हादसे में दो मृतकों की पहचान दुर्गापुरा जसवंतनगर इटावा निवासी प्रियांशु उर्फ कन्हैया (17) पुत्र संजय, लाखनमऊ मैनपुरी निवासी बंटू (40) पुत्र घनश्याम के रूप में हुई है. जबकि एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वही घायलों में अनारकली, परी, सुनील आदि है.
इस संबंध में सिरसागंज थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑटो सवार तीन लोगों की हादसे में मौत हुई है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
/ कौशल राठौड़
You may also like
राजस्थान में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा? जयपुर में जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने खोला राज!
UP में जमीन के खेल में खिसक रही अफसरों की 'जमीन', 5 महीने में योगी सरकार का धड़ाधड़ एक्शन
भारत, दक्षिण अफ्रीका सौर ऊर्जा के 'बिजनेस हॉटस्पॉट': ऑक्सफोर्ड रिपोर्ट
विश्व कप क्वालीफायर में पराग्वे ने अर्जेंटीना को हराया
अर्श डाला कौन हैं जिनका कनाडा से भारत सरकार कराना चाहती है प्रत्यर्पण