Top News
Next Story
NewsPoint

मेघालय पुलिस ने पकड़े सात बांग्लादेशी नागरिक

Send Push

शिलांग, 04 नवंबर भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती मेघालय के दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स जिला के महेंद्रगंज पुलिस थानांतर्गत कलाइस के बदलामग्री इलाके से सात बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि बांग्लादेशी नागरिक कलाइस इलाके में पैदल जा रहे थे. सूचना मिलते ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और कलाइस पुलिस के संयुक्त अभियान में सातों अवैध नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. बाद में उन्हें पुलिस स्टेशन लाया गया, जहां पर अधिक जानकारी के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये बांग्लादेशी नागरिकों में अंगूर हुसैन अफरीब (20, कुरीग्राम, बांग्लादेश), अमीर अली (35, कुरीग्राम, बांग्लादेश), चांद मियां (60, कुरीग्राम, बांग्लादेश), बुकुल मियां (32, कुरीग्राम, बांग्लादेश), मीरजहां (45, कुरीग्राम, बांग्लादेश), रसेल अली (35, कुरीग्राम, बांग्लादेश), बिप्लप मियां (35, कुरीग्राम, बांग्लादेश) हैं.

दरअसल, बीएसएफ ने रविवार को बांग्लादेशी नागरिकों के मेघालय के आने की गुप्त सूचना मिलने के बाद आम्पति के पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर भारत-बांग्लादेश सीमा पर संयुक्त रूप से अभियान चलाने के साथ ही स्थानीय लोगों को भी इस बारे में सूचना दी गयी थी. यह बांग्लादेशी नागरिक मेघालय के दूरदराज के इलाकों से होकर भारत में प्रवेश करने और काम की तलाश में दक्षिण भारत जाने की योजना बना रहे थे.

——————————————————

/ अरविन्द राय

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now