मुंबई, 9नवंबर ( हि.स.) . 149 मुंब्रा कलवा विधानसभा क्षेत्र के लिए महा गठबंधन प्रायोजित एपी राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार नजीब मुल्ला ने आज आश्वासन दिया कि निर्वाचित होने के बाद मफतलाल झील को अगले साल छठ पूजा के लिए सभी सुविधाओं से सुसज्जित कर छठ पूजा के लिए विशेष घाट बनाए जाएंगे.
मिलवर्तन मानव विकास सेवा संस्था के संस्थापक कंचन सिंह अमित सिंह के मार्गदर्शन में कलवा पूर्वी में महापर्व छठ पूजा का आयोजन किया गया है.कलवा मुंब्रा विधानसभा में एनसीपी एपी प्रत्याशी. नजीब मुल्ला ने कार्यक्रम में बधाई देते हुए बताया कि. मफतलाल तालाब पर पिछले पंद्रह-बीस वर्षों से इस छठ पूजा का आयोजन होता आ रहा है.. कलवा पूर्व में उत्तर भारतीय बहुलता होने के कारण यह छठ पूजा एक मेले का रूप ले लेती है. लेकिन मफतलाल झील में अच्छे घाट तथा सुविधाओं की कमी के कारण छठ पूजा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.. इस बारे में विस्तार से बात करते हुए, 149 मुंब्रा कलवा विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना, भाजपा, रिपब्लिकन पार्टी और मित्र पक्ष द्वारा प्रायोजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नजीब मुल्ला ने सार्वजनिक रूप से आश्वासन दिया कि मफतलाल झील अगले साल छठ पूजा के लिए सभी सुविधाओं से सुसज्जित होगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया गया कि कलवा पूर्व में पीने के पानी की समस्या का भी समाधान किया जाएगा. इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मराठी गायक दादू और शिव सेना कल्याण जिला प्रमुख गोपाल लांडगे, शहर प्रमुख नरेंद्र शिंदे, पूर्व नगरसेवक आनंद ठाकुर, राजा ठाकुर, पंकज पांडे, स्वाति पाटिल, नंदकुमार पाटिल, पारस सिंह, संदीप चौहान और अन्य गणमान्य व्यक्ति थे.
—————
/ रवीन्द्र शर्मा
You may also like
WI vs ENG 1st T20I Dream11 Prediction: जोस बटलर या रोवमैन पॉवेल, किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fantasy Team
माइग्रेन के दर्द में मुलेठी: एक आयुर्वेदिक उपचार, जाने इसके अन्य फायदे
हार्दिक पांड्या अब भी फैमिली का हिस्सा हैं, नताशा स्टेनकोविक ने तलाक के चार माह बाद कही ये बड़ी बात
15 दिनों के अंदर टीम इंडिया का दूसरी बार हुआ क्लीन स्वीप, BGT से पहले टीम इंडिया का खराब फॉर्म जारी
बेसहारा महिला को मिल रही पेंशन, सामाजिक सुरक्षा योजना से मिल रहा लाभ, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया