-आजमगढ़ के सांसद ने गोवर्धन पूजा में लिया भाग, सरकार पर साधा निशाना
वाराणसी, 1 नवम्बर . समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व आजमगढ़ सांसद धर्मेन्द्र यादव ने शुक्रवार शाम को नमोघाट स्थित गोवर्धन धाम में आयोजित गोवर्धन पूजनोत्सव में भाग लिया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में सांसद धर्मेन्द्र यादव ने अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के बहाने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अयोध्या में दीवाली हमेशा से मनाई जाती है. जब भाजपा का कोई अस्तित्व नही था तब भी वहां दीपावली मनती थी. भाजपा के लोग ज्यादा क्रेडिट लेने के चक्कर में रहते हैं, इसलिए अयोध्या की जनता ने भाजपा को जबाब दे दिया.
सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि अयोध्या में दीपावली के आयोजन में सपा सांसद अवधेश प्रसाद को भी नहीं बुलाया गया. ये भाजपा है कुछ भी कर सकती है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान से जुड़े सवाल पर धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि इनके पास नफरत फैलाने के अलावा कोई दूसरी भाषा नही है. मुख्यमंत्री जिस पद पर हैं वह यूपी के जनता का कल्याण करने का पद है. मुख्यमंत्री को लोगों के कल्याण के बारे में सोचना चाहिए.
प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव में पोस्टर वार को लेकर सुभासपा प्रमुख व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बयान पर उन्होंने कहा कि मऊ की जनता ने स्पष्ट जवाब दे दिया है. पूर्वांचल की जनता ने सबसे बड़ी हार देकर उन्हें जवाब दे दिया है. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने पोस्टर वार पर कहा था सपा सिर्फ बड़ी-बड़ी करती है. काम भी सिर्फ यादव का करती है. सपाई विपक्ष में बैठकर पोस्टर ही लगा सकते हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर समाजवादी पार्टी ने अपने मुखिया अखिलेश यादव का पोस्टर लगाया जिस पर लिखा गया- ’27 का सत्ताधीश’. फिर एक अन्य पोस्टर में लिखा गया ‘न बटेंगे, न कटेंगे.’. इस ‘पोस्टर वार’ पर सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने सपा को निशाने पर लिया था.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
आज की तारीख के लिए जानिए अपना राशिफल – राशिफल 04 नवम्बर 2024
मरने के बाद 3 दिन तक फ्लैट पर सड़ती रही थी इस एक्ट्रेस की लाश, कहलाती थी हुस्न की मल्लिका
हड्डियों को कमजोर ही नहीं, दिमागी बीमारी का भी खतरा बढ़ा रही एसिडिटी की दवा; एक्सपर्ट की बड़ी चेतावनी!
पटाखे बनाने के लिए रखा था बारूद, जोरदार धमाकाः उड गये चार घर-मचा हाहाकार
ट्रंप या हैरिस: अमेरिकी चुनाव में किसकी जीत भारत के लिए ज़्यादा फ़ायदेमंद?