Top News
Next Story
NewsPoint

पाटण में एमबीबीएस छात्र की मौत पर उठे सवाल, सीनियरों ने ली थी रैगिंग

Send Push

पाटण, 17 नवंबर . पाटण-उंझा रोड पर स्थित धारपुर मेडिकल कॉलेज के एक विद्यार्थी की शनिवार रात मौत होने पर सवाल उठने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है. इसलिए छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद मौत की वजह का पता चल सकेगा.

सुरेन्द्रनगर जिले की ध्रांगध्रा तहसील के जेसडा गांव का निवासी छात्र अनिल मेथाणिया एक महीना पहले ही वह धानपुर मेडिकल कॉलेज में आया था. छात्र के दोस्तों के अनुसार मृतक छात्र की सीनियर ने रैगिंग की थी. बाद में छात्र अचानक बेहोश हो गया, जिसे तुरंत ही हॉस्पिटल ले जाया गया. बाद में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में फिलहाल दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है. इस घटना का एक वाट्सएप चैट भी सामने आया है, जिसके अनुसार क्षेत्रवार विद्यार्थियों को बुलाकर रैगिंग किए जाने की आशंका है. मृतक छात्र के साथियों ने बताया कि शनिवार रात साढ़े आठ बजे उन सभी को रूम में बुलाया गया था. हम सभी वहां गए तो पूछा गया कि वे कहां के रहने वाले हैं. इसके बाद सभी को वहीं बैठा दिया गया. इसके बाद एक अन्य सीनियर आया, जिसने उन्हें तीन घंटे तक खड़ा रखा. इस दौरान उसने कई सवाल किए. इस दौरान सभी को सिर नीचे रखने को कहा गया और सख्ती से सवाल पूछे गए.

धारपुर मेडिकल कॉलेज के डीन ने बताया कि जांच में रैगिंग की बात सामने आने पर कमेटी जिम्मेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. बालीसणा थाने के पुलिस इंस्पेक्टर जे सोलंकी ने बतााया कि युवक एमबीबीएस का प्रथम वर्ष का छात्र था. सीनियरों के साथ उसका इंट्रोडक्शन चल रहा था, इस दौरान वह बेहोश हो गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज की है. पोस्टमार्टम के बाद मौत की सही वजह सामने आ पाएगी.

—————

/ बिनोद पाण्डेय

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now