Top News
Next Story
NewsPoint

सीएसआईआर के वैज्ञानिकों ने बहाये पसीने, वालीबाल में हैदराबाद और कोलकाता ने किया क्वालीफाई

Send Push

लखनऊ, 10 नवम्बर . एनबीआरआई में शांति स्वरुप भटनागर मेमोरियल (आउटडोर) क्रिकेट एवं वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को समापन हो गया. इन दोनों ही खेलों में क्वालिफाई करने के लिए विभिन्न संस्थानों से आये वैज्ञानिकों ने जमकर पसीने बहाये. इन दोनों जोनल मैचों में दो टीमें क्वालिफाइंग की, जो नेशनल स्तर पर होने वाले मैच में प्रतिभाग करेंगी.

वॉलीबॉल टूर्नामेंट से दो टीमों सीएसआईआर-सीसीएमबी, हैदराबाद और सीएसआईआर-सीजीसीआरआई, कोलकाता ने अपने क्वालीफ़ाई मैच जीते, जबकि क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएसआईआर-सीसीएमबी, हैदराबाद और सीएसआईआर-आईआईआईएम, जम्मू टीम फर्स्ट जोनल से क्वालीफ़ाई टीम के रूप में विजयी रही. इस आयोजन के सचिव की भूमिका में मुख्य वैज्ञानिक डा. शरद श्रीवास्तव थे.

टूर्नामेंट के दौरान वॉलीबॉल के लिए 12 लीग मैच और क्रिकेट के लिए 09 लीग मैच खेले गए. यह टूर्नामेंट एक बहुप्रतीक्षित खेल आयोजन था, जिसमें सीएसआईआर परिवार के एथलीट और टीमें एक साथ आईं. इस आयोजन का उद्देश्य टीमवर्क, खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना था, साथ ही सीएसआईआर कर्मियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करना था.

सीएसआईआर-एनबीआरआई में चल रहे 52वें शांति स्वरूप भटनागर मेमोरियल (आउटडोर) क्रिकेट एवं वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आज पुरस्कार वितरण के साथ समापन कर दिया गया. यह टूर्नामेंट सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ और सीएसआईआर-खेल संवर्धन बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से 08-10 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा था. समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का स्वागत करते हुए सीएसआईआर-एनबीआरआई के निदेशक डॉ. अजित कुमार शासनी ने इस टूर्नामेंट में विजयी प्रथम जोनल टीमों को बधाई दी. डॉ. शासनी ने फर्स्ट जोनल क्वालीफ़ायर विजयी टीमों को जोनल ट्राफी से सम्मानित भी किया .

समापन सत्र के दौरान आगामी भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव जो 30 नवंबर से 03 दिसंबर 2024 के दौरान आईआईटी गुवाहाटी में आयोजित किया जाना है, के लिए एक पूर्वावलोकन कार्यक्रम (कर्टेन रेजर) भी आयोजित किया गया. इस पूर्वावलोकन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विज्ञान भारती अवध प्रांत के अध्यक्ष डॉ. अरविंद माथुर थे. इस अवसर पर डॉ. सुष्मिता बेंजवाल, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, नई दिल्ली की आब्जर्वर डॉ. श्रीकृष्ण तिवारी, मुख्य वैज्ञानिक एवं अन्य उपस्थित थे. समापन समारोह के अंत में संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं स्टाफ क्लब के सचिव डॉ. संदीप बेहरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

/ उपेन्द्र नाथ राय

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now