किशनगंज,09नवंबर . गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से एवं भक्तिमय माहौल में शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र के भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर स्थित गौशाला में मनाया गया. भूतनाथ गौशाला कमेटी के सचिव त्रिलोक चंद जैन एवं अन्य लोगों द्वारा बजरंगबली की ध्वजा लगाई गई और गौ माता की पूजा की गई. वहीं गौ माताओं को गुड़ और चोकर खिलाया गया. भूतनाथ गौशाला कमेटी के सचिव त्रिलोक चंद जैन ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गौशाला में गौ माताओं की पूजा की गई है एवं गायों को चोकर और गुड़ खिलाया गया है.
इस दौरान दिनभर शहर के अलग-अलग इलाके से लोगों के गौशाला पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. सभी लोगों ने गौ माता की पूजा की और उन्हें गुड़ और चोकर खिलाया. वहीं मंदिर के पूर्वी छोड़ पर ध्यान फाउंडेशन द्वारा संचालित गौशाला में भी गायों को गुड़ और चोकर खिलाने के लिए लोग पहुंचे थे. भूतनाथ गौशाला कमेटी के सचिव त्रिलोक चंद जैन ने कहा कि हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार गाय में सभी देवों और देवियों का निवास है. नंदी भगवान शिव के प्रियतम हैं. अपने कृष्ण अवतार में श्री हरि ने गोपाल के रूप में अपना जीवन गायों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया. गोपाष्टमी वह दिन है जब उन्होंने गाय चराने वाले के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी. यह अकारण नहीं है कि युगों-युगों तक भारतवर्ष में सभी महापुरुषों ने गौवंश का पालन-पोषण और संरक्षण किया है.
उन्होंने कहा कि पांडवों ने गौवंश की रक्षा के लिए विराटनगर का युद्ध लड़ा और 14 वर्ष का वनवास जोखिम में डाला. अर्जुन ने गौवंश की रक्षा के लिए वनवास चुना. सुरभि गाय के चोरी हो जाने पर परशुराम जी ने सहस्र अर्जुन से कई युद्ध किए. राजा कौशिक के ब्रह्मर्षि विश्वामित्र बनने का कारण कामधेनु गाय बनी. गौ माता के अस्तित्व में कुछ ऐसा अद्भुत है जो इन्हें विशेष बनाता है. भूतनाथ गौशाला कमेटी के सचिव त्रिलोक चंद जैन ने कहा कि धेनु सदनं रयेनाम् – अथर्ववेद 11.1.34 में कहा गया है कि गाय सभी लाभों का भंडार है. च्यवन ऋषि ने अपने जीवन का मूल्य एक गाय के बराबर आंका. देशी गाय के दूध से निकला हुआ घी देवलोक के पोषण हेतु यज्ञ में आवश्यक सामग्री है. ऐसा कहा जाता है कि यदि आप नियमित रूप से गौमाता को चारा खिलाते हैं और वे यदि आपके सिर को चाटती हैं तो आपकी छिपी हुई मानसिक क्षमताएं फलीभूत होती हैं. माना जाता है कि गौधूलि की बेला मेंं जब शाम को चरने के बाद गायें घर लौटती हैं तो उनके खुरों से उड़ने वाली धूल गौवंश की सेवा करने वाले व्यक्ति को सभी बीमारियों से छुटकारा दिलाती है.
/ धर्मेन्द्र सिंह
You may also like
अहिल्याबाई होलकर ने शिवाजी के समान हिन्दुओं के स्वत्त्व के भाव को जगाने में अहम भूमिका निभाई : डॉ कृष्ण गोपाल
मुंबई में हर पल बम विस्फोट का डर हमने दूर किया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
वन मंत्री केदार कश्यप ने नवा रायपुर स्थित नवीन शासकीय आवास में किया गृह प्रवेश
मप्रः स्व. कैलाश सारंग की पुण्यतिथि पर मनाया गया मातृ-पितृ भक्ति दिवस
कांग्रेस ने झूठ बोलने की यूनिवर्सिटी बनाई है : अनिल विज