Top News
Next Story
NewsPoint

कांग्रेस हमेशा देश-समाज को बांटने का काम करती रही : निशंक

Send Push

-देश भर के लेखकों के लिए

देहरादून में एक ‘लेखक गांव’ किया गया स्थापित

लखनऊ, 15 नवंबर . उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल

निशंक ने कहा कि कांग्रेस हमेशा देश को बांटने का काम करती रही है. उसका इतिहास

बांटने का ही है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उप्र के

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जोड़ने वाले बयान से कांग्रेस की बेचैनी बढ़ गयी

है.

रमेश पोखरियाल निशंक शुक्रवार को लखनऊ दौरे पर पहुंचे. वीवीआईपी गेस्ट हाउस में उन्होंने पत्रकारों

से चर्चा के दौरान ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे के सवाल पर कहा कि आखिर कांग्रेस या

समूचे विपक्ष को इससे क्या दिक्कत है. आज भारत की ओर पूरी दुनिया देख रही है. पीएम

मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों को एक सूत्र में बंधने की बात कही है.

इससे पहले निशंक ने देहरादून से कुछ दूरी पर स्थित थानो में स्थापित एक

गांव के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि थानो में लेखक गांव स्थापित किया गया

है. इस गांव में नवोदित लेखकों, साहित्यकारों की प्रतिभा

निखारने का कार्य किया जाएगा. इसमें लेखकों के ठहरने की व्यवस्था की गयी है. यहां

पर रहकर लेखन के कार्य को आगे बढ़ा सकेंगे. इस गांव का जन्म अटल जी के लेखकों के

प्रति दर्द से हुआ. उन्होंने एक बार पीड़ा व्यक्त की कि इस देश में लेखकों का

सम्मान नहीं है. वहीं से हमने सोचा कि क्यों न एक ऐसी जगह हो, जहां देश भर के लेखक

एकत्र हों.

इस पहल से नए लेखकों की श्रंखला तैयार होगी. यह सृजन स्थली के रूप में हो

सकती है. इस गांव में नवग्रह वाटिका, संजीवनी वाटिका स्थापित

की गई है. योग-ध्यान केन्द्र बनाया गया है. एक पुस्तकालय बनाया गया है. अटल जी के

जन्मदिवस पर देश के पूर्व उपराष्टपति वेंकैया नायडू इस पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे.

इस गांव में हर वर्ष पुस्तक मेले लगेंगे. पुस्तक मेले राज्य, राष्ट्रीय

और अंतरराष्ट्रीय स्तर के होंगे. निशंक ने इस गांव में सबको आमंत्रित किया है.

उन्होंने बताया कि इसमें 65 से 70 देश

के लोगों का जुड़ाव है. इसमें प्रवेश की व्यवस्था के बारे में पूछने पर उन्होंने

बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर एक कमेटी काम करेगी. यही कमेटी जिन नामों पर अपनी

सहमति देगी, उन लेखकों को वहां ठहरने

की व्यवस्था निःशुल्क होगी. देहरादून के पास थानो में यह गांव स्थपित किया गया है.

इस गांव की स्थापना स्पर्श फाउंडेशन की ओर से की गयी है.इस मौके पर लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, भाजपा नेता नरेन्द्र देवड़ी समेत भाजपा के अन्य नेता मौजूद रहे.

/ दिलीप शुक्ला

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now