हजारीबाग , 09 नवम्बर ( हि.स.). केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक अमित शाह ने झारखंड की हेमंत सरकार पर जमकर निशान साधते हुए कहा कि राज्य में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की सरकार पूरे देश में सबसे ज्यादा भ्रष्ट सरकार है. कांग्रेस के एक सांसद के घर से 350 करोड़ पकड़ा गया. उसको गिनने के लिए 27 मशीनें लाई गई. सारी मशीनें थक गई. आलमगीर आलम के घर से 30 करोड़ पकड़ा गया लेकिन मुख्यमंत्री कुछ नहीं करते. कांग्रेस पार्टी कुछ नहीं करती. इसलिए इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकना है.
शाह ने शनिवार को हजारीबाग के अमृत नगर के स्कूल मैदान में भाजपा उम्मीदवार प्रदीप प्रसाद के पक्ष में विजय संकल्प को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं पूछने आया हूं ये पैसा किसका है. ये पैसा झारखंड के युवाओं का है. आप भाजपा की सरकार बना दो तब देखना, जिन्होंने भी भ्रष्टाचार किया है उसको उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम भाजपा करेगी. भ्रष्टाचार करने वालों की जगह नरेन्द्र मोदी के शासन में जेल के पीछे है. जिन्होंने गरीब का पैसा अपने घर में डाला है. जिन्होंने युवाओं का पैसा अपने घर में डाला है.
शाह ने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी ओबीसी विरोधी पार्टी है. जब जब शासन में आया पिछड़ा वर्ग का विरोध करने का काम किया और पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय करने का काम किया. काका साहेब कालेलकर कमीशन 1950 में बना और 1950 में बनने के बाद इसकी रिपोर्ट गायब हो गई. मंडल कमीशन भी पिछड़ों को आरक्षण देने के लिए बना. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने मंडल कमीशन का विरोध किया. केंद्रीय संस्थानों में ओबीसी को पिछड़ा वर्ग 27 प्रतिशत आरक्षण देने में उन्होंने सालों लगा दिए. वर्ष 2014 में आपने नरेन्द्र मोदी सरकार बनाई. मोदी ने केंद्र की सभी परीक्षाओंमें, और सभी नौकरियों में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया. भाजपा की मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया. आयोग को संवैधानिक दर्जा देने काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया.
शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण और संविधान की बात करती है लेकिन हमारे संविधान में कहीं भी धर्म के नाम पर आरक्षण का स्थान नहीं है. कोई भी धर्म विशेष को कभी आरक्षण नहीं दे सकते. कांग्रेस पार्टी को अभी महाराष्ट्र में कोई उलेमाहों के समूह ने उनको एक ज्ञापन दिया कि 10 प्रतिशत आरक्षण मुस्लमानों को दिया जायेगा. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम इसमें आपकी मदद करेंगे. मैं पूछने आया हूं कि मुस्लमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलता है तो कम किसका होगा. ये कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग, दलित, आदिवासी का आरक्षण काटकर मुसलमानों को देना चाहती है. मैं राहुल गांधी को चेताना चाहता हूं कि आपके मन जो भी षडयंत्र हो, जब तक भाजपा है देश में अल्पसंख्यक को आरक्षण नहीं मिलेगा. पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासी को आरक्षण बाबा साहेब अंबेडकर ने दिया है. हम इसका अपमान नहीं होने देंगे.
शाह ने कहा कि कांग्रेस, झामुमो, राजद की सरकार वोट बैंक के लिए सीमापार से घुसपैठ करवा रही है, जिससे यहां के युवाओं की नौकरी खतरे में है. भाजपा की सरकार बनने के बाद सरहद पार से परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा. उन्होंने कहा कि सरकार के समर्थन के कारण हो रही घुसपैठ से आदिवासी की डेमोग्राफी बदल रही है. घुसपैठिये यहां की युवतियों से शादी कर रहे हैं और उनकी भूमि हड़प रहे हैं. उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. इस घुसपैठ को रोकने का दम केवल भाजपा में है.
शाह ने कहा कि जब यूपीए की सरकार थी सरहद पार से आतंकी आते थे, यहां धमाके करते थे लेकिन मोदी की बनी और पाकिस्तान से उरी और पुलवामा अटैक के हुआ तो सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर दुश्मन को उनके घर में घुसकर मारा गया. उन्होंने कहा कि जब मनमोहन सिंह सरकार की 2014 में विदाई हुई तब भारत अर्थ तंत्र के मामले में 11 नंबर पर था. मोदी की सरकार के आने के बाद आज भारत पांचवें नंबर पर आ गया है. वर्ष 2027 में हमसे हिसाब मांगना तीसरे नम्बर पर भारत होगा.
शाह ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हर मंच पर केन्द्र सरकार से अपने बकाये 01 लाख 36 हजार करोड़ रुपये की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 तक जेएमएम और कांग्रेस की सरकार केन्द्र में ही तो थी. इस दौरान झारखंड को केंद्र की यूपीए सरकार ने 84 हजार करोड़ रुपये दिए थे जबकि 2014 से 2024 तक देश की नरेन्द्र मोदी सरकार ने 03 लाख 90 हजार करोड़ दिए हैं. शाह ने कहा कि मोदी ने तो झारखंड को बहुत कुछ दिया. हम हेमंत सोरेन से हिसाब मांगते हैं कि झारखंड के विकास के लिए उन्होंने क्या किया. साथ ही कहा कि झारखंड में चुनाव सरकार बदलने के लिए नहीं हो रहा है, झारखंड का भविष्य बदलने का यह चुनाव है.
शाह ने मंच से हजारीबाग को एयरपोर्ट देने का वादा किया. साथ ही हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाया कि हम हजारीबाग को एयरपोर्ट देने की बात कह रहे थे लेकिन हमें जमीन नहीं दिलायी गयी. हमारी सरकार बनने दीजिए, हजारीबाग के एयरपोर्ट का 90 दिनों में भूमिपूजन होगा.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
कन्फर्म! इस दिन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगी Vivo X200 सीरीज, जानिए फोन में क्या-कुछ मिलेगा खास
तीखे सवालों के बाउंसर पर क्या खूब खेले गौतम गंभीर, हेड कोच की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें जानिए
EPFO के तहत आने वाले एम्प्लॉई को मिलेगी खुशखबरी! न्यूनतम सैलरी में हो सकता है इजाफा, कितनी होगी बढ़ोतरी?
हीरो स्प्लेंडर प्लस सिर्फ ₹17,000 में! जानें पूरी डिटेल्स
हाई यूरिक एसिड को नियंत्रित करने के लिए अजवाइन बहुत फायदेमंद है; जानें कब और कैसे करें सेवन