Top News
Next Story
NewsPoint

जिला स्तरीय ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रमोशन परीक्षा में 105 खिलाड़ी हुए शामिल

Send Push

मुरादाबाद, 10 नवम्बर . जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव शाहवेज अली ने बताया कि रविवार को मिलन विहार स्थित एसएसवी ताइक्वांडो क्लब में जिला स्तरीय ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रमोशन परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें जिले के 105 खिलाड़ियों ने परीक्षा दी. यह परीक्षा येलो बेल्ट, ग्रीन बेल्ट, ब्लू बेल्ट व रेड बेल्ट के लिये करायी गई. परीक्षा का आयोजन एसएसवी ताइक्वांडो क्लब के कोच सुमित शर्मा द्वारा किया गया.

सचिव शाहवेज अली ने आगे बताया कि हमारा प्रयास खेलों का बढ़ावा देने का है. ताइक्वांडो खेल अधिक महत्व रखता है. कलर बेल्ट परीक्षा अधिक मेहनत करने के बाद होती है. आठ कलर बेल्ट को उत्तीर्ण करने के बाद खिलाड़ी को ब्लैक बेल्ट एग्जाम देना होता है, तब एक खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट बनता है. इस परीक्षा में सभी खिलाड़ियों की शारीरिक और मानसिक संतुलन की जांच की जाती है. साथ ही पूमसे, सेल्फ डिफेंस, किक्स, पंच व फिजिकल फिटनेस टेस्ट भी लिया जाता है.

परीक्षा में ग्रीन बेल्ट में लव चौधरी, अमृत दक्ष, सात्विक, आशी, आयांश चौधरी, भुवन ने उत्तीर्ण की. ग्रीन वन परीक्षा प्रिया ने, ब्लू बेल्ट परीक्षा शिखर सिंह, अनिका सैनी, वंश रोहेला ने, ब्लू वन बेल्ट परीक्षा रिधिमा सिंह, वैष्णवी रोहेला, हार्दिक भारद्वाज, दृष्टि सैनी, सन्नी राजपूत और सोनिया ने, रेड बेल्ट परीक्षा ओम सैनी, अर्नव तिवारी ने, रेड वन बेल्ट परीक्षा नित्या त्यागी और मयंक दिवाकर ने उत्तीर्ण की. इस अवसर पर आकांक्षा विद्यापीठ इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य हिमांशु यादव, एकेडमी के कोच सुमित शर्मा, केशव थापा, काम्या सैनी, शोभित भारद्वाज, रोहित कुमार आदि उपस्थित रहे.

/ निमित कुमार जयसवाल

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now