देवकी नंदन ठाकुर, सनातन न्यास फाउंडेशन एवं विश्व चैरिटेबिल ट्रस्ट के द्वारा आयोजित कर रहे है धर्म संसद
मुरादाबाद, 15 नवम्बर . धर्म रक्षा संघ के पदाधिकारियों की प्रेस कांफ्रेंस शुक्रवार को दिल्ली रोड स्थित क्लासिक बैंक्वट हाल में सम्ंपन हुई. जिसमें धर्म रक्षा संघ के वरिष्ठ प्रदेश महामंत्री प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि 16 नवंबर को दोपहर एक बजे से दिल्ली में विराट सनातन धर्म संसद का आयोजन हो रहा है. इसका आयोजन धर्म रत्न देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज सनातन न्यास फाउंडेशन एवं विश्व चैरिटेबिल ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है. इसमें धर्म रक्षा संघ अपना पूर्ण सहयोग और समर्थन प्राप्त कर रहा है.
प्रदीप अग्रवाल ने आगे बताया कि संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरव गौड़ के आहवान पर विराट सनातन धर्म संसद में संघ के पदाधिकारी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि इस धर्म संसद के माध्यम से हमारी दो मांगे है. जिसमें पहली देश में सनातन धर्म बोर्ड का गठन किया जाए और दूसरी श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा को मुक्त कराया जाए.
धर्म रक्षा संघ मुरादाबाद मंडल के प्रभारी सचिन सिंघल ने बताया कि मंडल के सभी पांचों जिलों से संघ के पदाधिकारी दिल्ली में हो रही विराट सनातन धर्म संसद में प्रतिभाग करेंगे. जिलाध्यक्ष दीपक वार्ष्णेय ने बताया कि धर्म रक्षा संघ के सदस्यता अभियान मुरादाबाद जनपद में तेजी से चल रहा है.
प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता मातृशक्ति आरती गुप्ता, जिलाध्यक्ष मातृशक्ति गौरी जैन, अश्विनी चौहान, विजय अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, दीपक कत्याल, पियूष त्रिवेदी, मुकल अग्रवाल, आल इंडिया सिक्ख स्टूडेंटस फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह दुआ, सुधीर शर्मा आदि उपस्थित रहे.
/ निमित कुमार जयसवाल
You may also like
SA vs IND 4th Test Pitch Report: जोहान्सबर्ग में होगी भारत और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत, जान लो कैसा रहेगा पिच का मिजाज
10 साल बाद आई खुशखबरी, रतन टाटा के नाम पर नामकरण! क्यों खास है महज 8 दिन का ये गैंडा
गेंदबाज में तूफान और छक्के उडाने में भी माहिर, मार्को यानसेन के लिए भिड़ जाएगी ये तीन फ्रैंचाइजी
मुंबई इंडियंस ने जिस गेंदबाज को किया रिलीज, एक ही पारी में 10 विकेट खोकर रचा इतिहास
OTD: विराट कोहली के 50वें वनडे शतक की वजह से भारत ने पिछले साल वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई थी, तोड़ा था सचिन का रिकाॅर्ड