Top News
Next Story
NewsPoint

ब्रिटेन यात्रा पर केंद्रीय मंत्री शेखावत, पर्यटन को लेकर कीं द्विपक्षीय बैठकें

Send Push

image

लंदन, 07 नंवबर . केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इन दिनों ब्रिटेन की यात्रा पर हैं. उन्होंने यहां फ्रांस, सऊदी अरब और बहरीन के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं और विश्व यात्रा बाजार (डब्ल्यूटीएम) लंदन में में भी शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने लंदन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी और भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के साथ टूरिज़्म सेक्टर के बड़े नामों से मुलाकात भी की.

शेखावत ने बताया कि हमने पर्यटन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. सांस्कृतिक विनिमय और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए यात्रा की शक्ति का उपयोग इस नए वैश्विक व्यवस्था में विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित भारत के लिए वसुधैव कुटुंबकम पर जोर देने के लिए समय की जरूरत है.शेखावत ने विश्व यात्रा बाजार (डब्ल्यूटीएम) के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि यह वैश्विक यात्रा उद्योग के नेताओं के साथ जुड़ने, नए स्थलों की खोज करने और भारत के विविध पर्यटन प्रसाद को प्रदर्शित करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच है.

विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय के अवलोकन को यादगार बताते हुए शेखावत ने कहा कि ब्रिटेन और भारत के संबंधों की एक साझा सांस्कृतिक विरासत भी है. मेरे लिए दक्षिण एशिया गैलरी विशेष रही, जहां 5 हजार वर्षों की भारतीय विरासत का अद्भुत संग्रह देखने को मिलता है.

——————————————————–

—————

/ दधिबल यादव

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now