Top News
Next Story
NewsPoint

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत

Send Push

रायपुर, 8 नवंबर .रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत करीब चार मंत्री और एक दर्जन से अधिक विधायकों ने भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए जोरदार अभियान चलाया. रोड शो, जनसंपर्क और छोटी-बड़ी बैठकों के माध्यम से पार्टी नेताओं ने क्षेत्र के मतदाताओं तक पहुंचकर सुनील सोनी के लिए समर्थन जुटाया.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा सुनियोजित और मजबूत प्रचार अभियान चला जनता को अपने पक्ष में करने को प्रयासरत है. इसी के तहत सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर रोड शो कर रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू के साथ क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया. इस दौरान मतदाताओं को भाजपा सरकार की विकास योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताया गया और सुनील सोनी को एक सक्षम और जिम्मेदार उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत उन्हें जिताने की अपील की. रोड शो में उमड़ी महिलाओं-युवाओं की भीड़ और जनता का उत्साह देखकर भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल और भी ऊंचा हुआ है.आज के रोड शो की शुरुवात लाखे नगर चौक से हुई कई किलोमीटर लंबा यह शो टिकरापारा पहुंचा जहां इसका समापन हुआ.

रायपुर दक्षिण में कमल खिलाने के लिए भाजपा के चार मंत्री सहित एक दर्जन से अधिक विधायक विभिन्न मंडल व वार्डो में जनता से मिलकर सुनील सोनी को दिखाने की अपील कर रहे हैं . इनमे मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, टंक राम वर्मा, मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री लखन देवांगन, विधायक अजय चंद्राकर, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा ,सुशांत शुक्ला ,अनुज साहू, गुरु खुशवंत साहेब, गजेन्द्र यादव, ललित चंद्राकर, इंद्र कुमार साहू, रोहित साहू, पुन्नू लाल मोहले, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, योगेश्वर राजू सिन्हा, धरम लाल कौशिक ने पूरे क्षेत्र में जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा विधायकगण छोटी बड़ी बैठकें लेकर सामाजिक समीकरणों को साधने का प्रयास किया गया.

नेताओं ने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और उन्हें भाजपा की नीतियों एवं विकास के प्रति प्रतिबद्धता के बारे में बताया. इस दौरान क्षेत्र के विकास, रोजगार, सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई.

—————

/ केशव केदारनाथ शर्मा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now