– भाई की मौके मौत, महिला अस्पताल में भर्ती
शिवपुरी, 5 नवंबर . मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम बदरवास में मंगलवार को एक युवक ने अपने चचेरे भाई और भाभी की हत्या करने के लिए उन्हें कार से टक्कर मारकर रौंदने का प्रयास किया. हादसे में वे बच गए तो उसने भाई को गोली मार दी. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के दौरान बेहोश भाभी को मरा हुआ समझ कर आरोपित वहां से भाग गया. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा था. इसी विवाद के चलते सुनील ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, मंगलवार की दोपहर करीब 3.30 बजे ऊमरीकलां भौंती के रहने वाले 28 वर्षीय अंकेश लोधी अपनी पत्नी सपना के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से पिछोर आ रहा था. इसी दौरान पीछे से एक कार में सवार होकर उसका चचेरा भाई सुनील लोधी आया. बदरवास गांव के पास बाइक में टक्कर मारकर उन्हें रौंदकर हत्या का प्रयास किया. टक्कर के बाद कार बाइक सहित तीनों को घसीटते हुए अपने साथ ले गई.
जब सुनील इस प्रयास में असफल हो गया, तो अंकेश लोधी घायल अवस्था में उठकर कार के पास आया. कार में बैठे भाई सुनील व उसके साथी ने कट्टे से गोली मारी. अंकेश कट्टे की नली के सामने से हट गया और भागकर जान बचाई. सुनील लोधी व उसके साथी ने अंकेश का पीछा किया और उसे खेतों में पकड़कर माथे पर कट्टा रखकर उसे गोली मार दी.
इस हमले में अंकेश की मौके पर ही मौत हो गई. पत्नी घटना के बाद बेहोश हो गई, जिसे वह वह मृत समझकर मौके पर ही छोड़कर भाग गए. सपना घायल अवस्था में पिछोर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.
पिछोर थाना प्रभारी जीतेंद्र मावई ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं. आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. परिजनों ने सुनील लोधी और उसके साथी पर हत्या के आरोप लगाए हैं. परिजन के बयानों के आधार पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा हैं.
तोमर
You may also like
06 नवम्बर : बुधवार के दिन आपको धन लाभ होगा, जरूर जानें
H-1B वीजा में बाधा बनेंगे डोनाल्ड ट्रंप? रिपब्लिकन सरकार में बदल सकता है नियम, भारतीयों पर क्या होगा असर
हैदराबाद: पटाखों की दुकान में लगी आग को लेकर वायरल यह दावे भ्रामक हैं
इंदौर में हुए कार एक्सीडेंट का वीडियो, गलत सांप्रदायिक दावों के साथ वायरल
पप्पू यादव ने नहीं बताया खुद को 'लॉरेंस का पालतू', वायरल बयान फर्जी है