कठुआ 20 नवंबर . पिछले 19 दिन से नगर परिषद कठुआ के सफाई कर्मचारी लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं जिसके चलते पूरे शहर में गंदगी के ढेर लग गए हैं और महामारी का खतरा मंडराने लगा है. जिस पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए देर रात को पुलिस के सहयोग से शहर में सफाई अभियान शुरू किया. जिसके बाद सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने काम रूकवा दिया.
पुलिस के सहयोग से रात को नगर परिषद कठुआ के सीईओ अमित शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शहर के मुख्य चौक चैराहों से कूड़ा-करकट उठाने का काम शुरू करवाया. अभी सिर्फ दो तीन जगहों से ही कूड़ा-करकट हटाया गया था कि अस्थाई सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और सफाई अभियान का विरोध करने लगे. इसी बीच कठुआ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिनके सहयोग से कठुआ शहर के कुछ हिस्से में सफाई की गई. बाद में सफाई कर्मचारियों ने सीईओ कठुआ से अपील की कि काम को तुरंत रूकवाया जाए और उनकी हड़ताल को प्रभावित ना करें जिसके बाद काम को रूकवा दिया गया.
—————
/ सचिन खजूरिया
You may also like
बाराती को इस बात पर आया इतना गुस्साः दुल्हन पक्ष के 8 लोगों को कार से कुचला-मची चीख-पुकार
RPSC SI Telecom Recruitment 2024: राजस्थान पुलिस में एसआई टेलीकॉम की वैकेंसी, सैलरी होगी 35000 से ज्यादा
अपराजिता जिसे कोई रोग पराजित नही कर सकता, ये 2 महीने में सफ़ेद दाग़ तो 2 खुराक में पीलिया और साँप का ज़हर उतारता है, चेहरे की झाँइयों और माइग्रेन के लिए किसी वरदान से कम नही- –
Aaj Ka Rashifal : अगले माह में ये राशियां बन सकती हैं धनवान
शेयर बाजार को दिसंबर तिमाही के नतीजे और ट्रंप प्रशासन की नीतियों का इंतजार