जोधपुर, 16 नवम्बर . राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीआर मूलचन्दानी ने शनिवार को मथुरादास माथुर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेकिर चिकित्सकों की बैठक ली. बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं, अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों सहित व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीआर मूलचन्दानी ने अधिकारियों को अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने, पर्याप्त चिकित्सकों की व्यवस्था, मरीजों एवं परिजनों के ठहरने की उचित व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए. उन्होंने सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बीएस जोधा, मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ नवीन किशोरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
/ सतीश
You may also like
पटना के 3.9 लाख लोग 15 दिन में कर लें ये काम, वरना DL और RC हो जाएगा सस्पेंड, 5691 लोगों पर गिरी गाज
रोटी, बेटी, माटी की सुरक्षा के लिए झारखंड में भाजपा सरकार जरूरी : हिमंता
हरिद्वार: सड़क हादसों पर लगाम के लिए परिवहन विभाग सख्त, चलाए जा रहे जागरूकता अभियान
'ग्रेडिंग' से सुधरेगी गाजीपुर के 14 कस्तूरबा स्कूलों की दशा, बेसिक शिक्षा विभाग लेकर आया ये प्लान
मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने किया एमडीएम अस्पताल का निरीक्षण