जालौन, 17 नवंबर . जालौन की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. उरई, आटा, एसओजी और सर्विलांस टीम ने मिलकर पांच शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों के पास से पुलिस ने 11 चोरी की बाइक बरामद की हैं.
गिरफ्तार किए गए चोरों के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई चोरी के मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि इन चोरों को उरई कोतवाली, आटा थाना, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया. इन चोरों में प्रवेश विश्वकर्मा उर्फ छोटू (कहाराह, थाना आटा), सूर्याश पांचाल उर्फ सूर्यपुत्र ( खरका डकोर), आकाश राजपूत (सुनहटा, थाना आटा), राहुल (चुखवी बाईपास, उरई) अनूप कुमार (चुरखीं बाईपास, उरई) शामिल हैं. पुलिस बाकी चोरों की तलाश कर रही. इनकी गिरफ्तारी वाहन चेकिंग के दौरान झांसी कानपुर हाईवे पर संकट मोचन मंदिर के पास हुई. इन शातिर चोरों ने कई बाइक चुराई थीं. उनके खिलाफ उरई व झांसी कोतवाली क्षेत्र में मुकदमा दर्ज है.
—————
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
भाजपा झारखंड से बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाने का काम करेगी: जेपी नड्डा
चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन सीसामऊ क्षेत्र में फिल्म अभिनेता व सांसद रवि किशन करेंगे रोड शो, तैयारी पूरी
मैं राष्ट्र और सनातन के लिए समर्पित रहूंगा: आचार्य प्रमोद कृष्णन
केएल राहुल पूरी तरह फिट, बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट
AUS vs PAK 3rd T20 Pitch Report: तस्मानिया में होगा तीसरा टी20 मैच, जान लो कैसा है निंजा ग्राउंड की पिच का मिजाज