जोधपुर, 6 नवम्बर . शहर के रातानाडा स्थित वाल्मिकी बस्ती में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या की वजह पता नहीं चली मगर आशंका है कि दोनों के बीच रात को किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा. वक्त घटना बच्चे बाहर गए थे. घटना के बाद पति फरार हो गया, जिसकी अब पुलिस तलाश कर रही है. शव को बुधवार दोपहर में एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया. मौका स्थल पर दोपहर तक पुलिस के आलाधिकारी पड़ताल में जुटे हुए थे. मौके पर एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए. हत्या किसी धारदार वस्तु से किए जाने का संदेह है. मामले में रातानाडा पुलिस की तरफ से तफ्तीश चल रही है. शव पलंग के पास में फर्श पर पड़ा होने के साथ बिस्तर लिटाया हुआ था.
थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि रातानाडा वाल्मिकी बस्ती पंजाब नेशनल बैंक के सामने रहने वाले अजय बारासा उर्फ बबलू ने अपनी पत्नी पूजा की सिर पर वारकर हत्या कर दी. हत्या की जानकारी मिलने पर रातानाडा थानाधिकारी प्रदीप डांगा व पुलिस टीम पंहुची मौके पर पहुंची. बाद में साक्ष्य जुटाने के लिये एफएसल टीम को भी मौके पर बुलाया गया.
बताया गया कि अजय नगर निगम में काम करता है और उसकी पत्नी से अक्सर छोटी मोटी बातों को लेकर विवाद होता था. वक्त वारदात अजय के बेटे अपनी मौसी के घर गए हुए थे. बुधवार सुबह घर पहुंचे तब को पूजा को पलंग के पास फर्श पर निढाल पाया और उसके शरीर बिस्तर पर लिटाया हुआ था. जब बिस्तर हटा कर देखा तो सिर से खून बह रहा था.
बच्चों ने जब पिता अजय को घर में ढूंढा तो वही कहीं मौजूद नजर नहीं आया. बच्चों ने पड़ौस में ही रहने वाले लोगों को सूचना दी.
रात में हत्या किए जाने की आशंका :
थानाधिकारी डांगा ने बताया कि पूजा के सिर से बहते रक्त से यह आशंका जताई जाती है हत्या रात के समय या तडक़े की हुई है. उसका शव पलंग के पास फर्श पर पड़ा था. बिस्तर वहां पड़े थे. सिर पर चोट का निशान देखा गया है. हत्या किस चीज से हुई है यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो सकेगा.
/ सतीश
You may also like
Konkan Railway Recruitment 2024: सीपीओ और सीओएम पदों के लिए करें आवेदन, 7वें CPC के अनुसार मिलेगा वेतन
MP में बिजली बिल बकाए पर कंपनी सख्त, मंदसौर में 12 करोड़ वसूली के लिए 1240 खाते करा दिए फ्रीज, 1850 के कनेक्शन कट
एक लड़का कर रहा था Yuvraj Singh की कॉपी, खुद सिक्सर किंग ने शेयर कर डाला उसका वीडियो
Gold and Silver Prices Today Gold Rates Drop Slightly: Check Latest 24K, 22K, 18K, and 14K Prices
IPL 2025 mega auction: कौन कौन है 2 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले खिलाड़ी, यहाँ देखें पूरी लिस्ट