Top News
Next Story
NewsPoint

हिसार : नाका बंद करने के विवाद में एक की हत्या, एक घायल

Send Push

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करके शुरू की जांच,

आरोपी फरार

हिसार, 10 नवंबर . आजाद नगर थाना क्षेत्र

के गांव चिड़ौद में जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. पुलिस ने केस

दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो

पाई है. इस संबंध में मृतक के भाई अजमेर सिंह ने रविवार

को पुलिस को शिकायत दी है. शिकायत के अनुसार उसके सगा चाचा रतन सिंह व दूसरे चाचा के

लड़के जयपाल के साथ उनका दीवानी मामला अदालत में विचाराधीन है. उसका चाचा रतन सिंह

बार-बार जयपाल को हमारे खिलाफ भड़काता रहता है. इसी के चलते रतन सिंह, जयपाल और जयपाल

की पत्नी ने हमारे साथ काफी दिन पहले हमारी पानी की नाली के बारे मे हमारे खेत मे झगड़ा

किया और हमारे खेत की पानी की नाली को बंद कर दिया था.

इस झगड़े का मुकदमा अब भी अदालत

मे चल रहा है. करीब सात आठ महीने पहले जयपाल ने रतन सिंह के कहने से हमारे खेत की नहरी

पानी की पक्की नाली का नाक्का बंद कर दिया था. इस बात की शिकायत हमने नहर विभाग के

अधिकारियो को दी थी. शिकायत की सुनवाई के बाद उसका फैसला हमारे हक मे आ गया था और अधिकारियों

द्वारा जगपाल द्वारा बंद किये गए हमारे नाक्का को शनिवार को खुलवाया जाना था. इस बारे

मे जयपाल को व हमारे को दो दिन पहले ही सूचना दे दी गई थी और शनिवार को नहर विभाग के

कर्मचारी व अधिकारी मौके पर नाका खुलवाने के लिये खेत मे आए.

उस समय शिकायतकर्ता, उसक पत्नी तारावती, उसका

भाई वेदपाल व वेदपाल की पत्नी शारदा सभी मौके पर पहुंचे और जयपाल पहले से ही मौके पर

था. रतन सिंह जो मुंबई में रहता है औरजो गांव

चिङोद आया हुआ था मौके पर पहुंचा. जयपाल और रतन सिंह ने हमारे को नुकसान पहुंचाने की

योजना पहले ही बना रखी थी. नहर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने हमारे

को मौके पर बंद नाका को फैसले के अनुसार खोलने के लिये कहा. जब शिकायतकर्ता की पत्नी

और मेरे भाई वेदपाल की पत्नी नाके को खोलने लगी तब जयपाल ने इस बात का विरोध करते हुये

कहा कि अगर किसी ने भी नाका खोला तो वह जान से मार देगा.

इसी दौरान जयपाल ने अपने हाथ मे लिया हुआ लकङी

का मोगरा उसके भाई वेदपाल के सिर मे मारा. चोट लगते ही उसका भाई वेदपाल जमीन पर गिर

गया. जब शिकायतकर्ता अपने भाई को उठाने के लिये उसकी तरफ जाने लगा तो जयपाल ने रास्ता

रोक लिया और उसने मेरे भी सिर में उसी मोगरे से चोट मारी. चोट की वजह से हम दोनों भाइयो

के सिर से काफी खून निकल गया. झगङे का शोर सुनकर वहां पर काफी लोग आते हुए दिखाई दिए

जिस पर जयपाल हमें जान से मारने की धमकी देकर यह कहते हुए भाग गया कि वेदपाल को जान

से मार दिया जो तुम्हारा घर का मुखिया था. सूचना पाकर शिकायतकर्ता का लड़का सुधीर साधन

की व्यवस्था करके मौके पर पहुंचा और शिकायतकर्ता व उसके भाई वेदपाल को अस्पताल पहुंचाया.

अस्पताल में इलाज के दौरान रात को वेदपाल की मौत हो गई.

/ राजेश्वर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now