Top News
Next Story
NewsPoint

पीकेएल-11 : चौथी जीत के साथ जयपुर ने अंक तालिका में लगाई छलांग, बेंगलुरू बुल्स को 7 अंक से हराया

Send Push

नोएडा, 12 नवंबर . रेड मशीन अर्जुन देसवाल (19) के सीजन के चौथे सुपर-10 और डिफेंस में लकी शर्मा (6) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जयपुर पिंक पैंथर्स ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वे सीजन के 49वें मैच में बेंगलुरू बुल्स को 39-32 के अंतर से हरा दिया. इस जीत ने जयपुर को अंक तालिका में नौवें से छठे स्थान पर पहुंचा दिया है.

बुल्स को नौ मैचों में सातवीं हार मिली है. उसके लिए अजिंक्य पवार (9) ने सराहनीय खेल दिखाया. जतिन ने पांच अंक लिए जबकि छह मिनट पहले मैट पर आए जयभगवान ने सुपर रेड के साथ मैच में रोमांच लाने की कोशिश की लेकिन वे जयपुर को आठ मैचों में चौथी जीत से नहीं रोक सके.

बुल्स ने शानदार शुरुआत करते हुए केवल आठ मिनट में जयपुर को आलआउट कर 11-6 की लीड ले ली लेकिन जयपुर ने 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 9-12 करते हुए वापसी के संकेत दिए. बुल्स के लिए जहां जतिन (4) औऱ अजिंक्य (4) कमाल कर रहे थे वहीं हमेशा की तरह जयपुर को मैच में बनाए रखने की जिम्मेदारी अर्जुन देसवाल (7) ने ली हुई थी.

पिछले पांच मिनट में दोनों टीमों को सात-सात अंक मिले औऱ इस लिहाज से आलआउट के बाद मुकाबला बराबरी की ओर अग्रसर था. इस बीच नीरज पांच के डिफेंस में डू ओर डाई रेड पर आए औऱ अंक लेकर लौटे. स्कोर 10-12 हो गया था लेकिन अजिंक्य ने फासला फिर 3 का कर दिया.

देसवाल लगातार अंक ले रहे थे औऱ यही कारण था कि फासला 1 अंक का रह गया था. फिर डिफेंस ने अजिंक्य को लपक स्कोर बराबर कर दिया. अब बुल्स पर आलआउट का खतरा था लेकिन प्रतीक ने देसवाल को सुपर टैकल कर फासला फिर 2 का कर दिया लेकिन नीरज को सुपर टैकल कर बुल्स ने 17-14 की लीड ले ली.

इस बीच देसवाल ने सीजन का चौथा सुपर-10 पूरा किया. हाफटाइम तक बुल्स 18-16 से आगे थे. हाफटाइम के बाद जयपुर ने बुल्स को पहली बार आलआउट कर स्कोर 20-20 कर दिया. आलइन के बाद छह मिनट के खेल में दोनों टीमों ने चार-चार अंक लिए. स्कोर 24-24 था. देसवाल ने बोनस लिया तो अक्षित ने टच प्वाइंट के साथ स्कोर बराबर कर दिया.

30वें मिनट तक जाते-जाते जयपुर ने 28-26 की लीड बना रखी थी. ब्रेक के बाद लगातार दो अंक लेकर जयपुर ने लीड 4 की कर ली. पिछले पांच मिनट में जयपुर ने दो के मुकाबले पांच अंक हासिल किए हैं. फिर देसवाल ने डू ओर डाई रेड पर एक अंक के साथ स्कोर 31-26 कर दिया. अब बुल्स सुपर टैकल सिचुएशन में थे.

स्थानापन्न के तौर पर आए जयभगवान दूसरी रेड पर लपके गए. बुल्स सुपर टैकल का फायदा लेना चाह रहे थे लेकिन देसवाल ने उसे ऐसा नहीं करने दिया और इस तरह जयपुर ने बुल्स को दूसरी बार आलआउट कर 36-27 की लीड ले ली. आलइन के बाद नीरज ने अजिंक्य का शिकार कर जयपुर की जीत पर एक लिहाज से मुहर लगा दी.

जयभगवान ने हालांकि अंतिम पलों में सुपर रेड के साथ दो रेड में चार अंक लेकर मैच में रोमांच लाने की कोशिश की. बुल्स को हालांकि इस मैच से एक अंक प्राप्त हुआ और इससे उसे काफी राहत मिली होगी.

—————

/ आकाश कुमार राय

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now