Top News
Next Story
NewsPoint

चिकित्सक की लापरवाही से महिला की मौत,परिजनों ने कटा हंगामा

Send Push

image

image

image

जौनपुर ,10 नवंबर . प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार गरीबों असहायो जरूरतमंदों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.बावजूद इसके झोलाछाप चिकित्सकों के कारण आए दिन लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं.ताजा मामला मछली शहर थाना अंतर्गत बीती शनिवार रात मुंगरा बादशाहपुर चौराहे के पास स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. महिला के मौत से गुस्साए परिजनों ने हंगामा अस्पताल में तोड़फोड़ करते हुए जमकर हंगामा काटा.

पवारा थाना क्षेत्र के सरायबीका गांव निवासी भुवाल गौतम की पत्नी गीता देवी (45) की तबीयत खराब होने पर उसे उपचार के लिए क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीन दिन से उसका उपचार अस्पताल में चल रहा था कि शनिवार रात्रि लगभग 9:00 बजे गीता देवी की मौत हो गई.

मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और निजी अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दिया. घटना की जानकारी होने पर मछली शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. काफी समझाने के बाद परिजनों ने हंगामा बंद कर धरने पर बैठ गए. पुलिस द्वारा किसी प्रकार उत्सव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

वही इस मामले में रविवार को जानकारी लेने पर कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह का कहना है कि मृत महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रात ही में भेजा गया था. परिजनों द्वारा अभी तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.पुलिस मामले की अपने ढंग से जांच पड़ताल कर रही है.

/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now