उदयपुर : राजस्थान के आदिवासी क्षेत्रों में सेवा और विकास कार्यों में संलग्न रहने वाले विवेकानंद केंद्र, उदयपुर के संचालक और “बाऊजी” के नाम से प्रसिद्ध जगदीश प्रसाद जोशी को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने “आदि गौरव सम्मान” से सम्मानित किया. जोशी जी ने वर्षों से जनजातीय क्षेत्रों में ग्राम विकास और आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. उनकी सेवा भावना और समर्पण को देखते हुए इस सम्मान के जरिए राष्ट्र ने उनके योगदान को सराहा है.
भीलवाड़ा के संपन्न परिवार से आने वाले जोशी जी ने वानप्रस्थी का मार्ग चुना और वनवासी क्षेत्रों में ग्राम विकास की अनेक योजनाओं को अपने प्रयासों से साकार किया. 90 वर्ष की आयु में भी जोशी जी के अंदर युवाओं की सी ऊर्जा और जोश है. वे नियमित रूप से पशुधन, कृषि विकास, और आदिवासी बच्चों की शिक्षा पर कार्य करते हैं. उनकी प्रेरणा से, मशहूर फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने खेरवाड़ा में आदिवासी बच्चों के लिए एक भव्य छात्रावास का निर्माण कराया, जिसे उनके पिता की स्मृति में समर्पित किया गया है.
विवेकानंद केंद्र की ओर से हुआ सम्मान समारोहविवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी शाखा, उदयपुर ने भी इस अद्वितीय सम्मान को लेकर जोशी जी का अभिनंदन किया. केंद्र के सदस्यों ने उनके सेवा कार्यों से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में विंग कमांडर डॉ. पुखराज सकलेचा, न्यायाधीश हिमांशु राय नागौरी, मंजू नागौरी, संजीव भारद्वाज, डॉ. कमल सिंह राठौड़, कर्नल यादवेंद्र यादव, सुरेंद्र भंडारी, सीमा भंडारी, कलावती काबरा, सुनंदा भारद्वाज, यशोदा प्रजापत, युवराज प्रजापत, साक्षी प्रजापत, पुष्कर लाल चौधरी और रमेश चंद्र कुम्हार जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
You may also like
शाकिब अल हसन के गेंदबाज़ी एक्शन की होगी जांच
सलमान खान: '5 करोड़ दो या मंदिर में माफ़ी मांगो'..एक बार फिर धमकी
जेबीवीएनएल के रिपेयरिंग वर्कशॉप में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान
बदरीनाथ हाइवे पर सड़क से खाई में गिरा वाहन, दो घायल, एक लापता
चेन्नई एक मैच के लिए धोनी को बाहर रखने के बारे में सोच सकती है :पोंटिंग