इंफाल, 11 नवंबर . मणिपुर में जिरीबाम जिले के बड़ाबेकरा उप-मंडल के जकुराधोरे कारोंग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 11 सशस्त्र उग्रवादियों को मार गिराया है. गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान भी बलिदान हो गया. घटना सोमवार शाम करीब चार बजे की है.
मणिपुर के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी के अनुसार, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आज सुबह इलाके में छापा मारा. उग्रवादी बड़ाबेकरा डिवीजन के अंतर्गत जकुराधोरे कारोंग में आतंक फैला रहे थे. अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ को गई. इसमें 11 उग्रवादी मारे गए.वहीं एक सीआरपीएफ जवान बलिदान हो गया.
पुलिस मुख्यालय की ओर से अभी तक मारे गए उग्रवादियों के पहचान की पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे घटना के बारे में अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने और क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.
————–
/ श्रीप्रकाश
You may also like
लेख: अमेरिका में अवैध अप्रवासी के मुद्दे पर हम अधिक लिबर्टी नहीं ले सकते
सेफ्टी के साथ कम्प्रोमाइज पड़ेगा महंगा! नई बाइक खरीदने जा रहे है तो जरूर चेक कर ले ये फीचर, एक्सीडेंट से रखेंगे हमेशा सुरक्षित
सिर्फ बुद्धिमान लोग ही जानते है स्मार्टफोन कैमरा की ये खूबियाँ
IPL Auction: मैं वहां खेलना चाहता हूं जहां मुझे आजादी मिले... KL Rahul ने बताई LSG से अलग होने की वजह
SA vs IND: “एक बार में एक गेम पर ध्यान…”, तीसरे टी20 से पहले एडेन मार्करम का बयान