–डाटा एनालाइसेस एंड ए मैनेजरियल डिसीजन मेकिंग विषय पर आईआईटी रूड़की में प्रोफेसर प्रो मनु गुप्ता ने रखे विचार
मुरादाबाद, 15 नवम्बर . मुरादाबाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के डिर्पाटमैन्ट ऑफ मैनेजमेंट तथा कम्प्यूटर ऐपलिकेशन विभाग में शुक्रवार को गेस्ट लैक्चर का आयोजन किया गया. इस गेस्ट लैक्चर का विषय डाटा एनालाइसेस एंड ए मैनेजरियल डिसीजन मेकिंग रहा. यह विषय छात्र-छात्राओं एवं शोधकर्ताओं के लिए अति महत्वपूर्ण है. लेक्चर में प्रमुख वक्ता के रूप में आईआईटी रूड़की में प्रोफेसर प्रो मनु गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को डिसीजन मेकिंग में एआई की भूमिका समझाई. उन्हाेंने बताया कि छात्रों को रोजगार लेने से ज्यादा देने में रूचि दिखानी चाहिए.
प्रो. मनु ने बताया कि किस तरह आर्टिफिशियल इन्टैलीजैन्स की मदद से छात्र सूचना प्रबन्धन मार्केटिंग फाइनेंस और एचआर के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं को शान्त करते हुए एआई का सप्लाई चेंज मैनेजमैन्ट फारवर्ड और बैकवर्ड इन्टीग्रेशन में रोल बताया. साथ ही नये परिवर्तनों को अंगीकार करने की व्यवस्था पर बल दिया एवं छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं को शान्त करते हुए प्रबन्धन के क्षेत्र में सफल होने के सूत्र बताए. उन्होने सभी छात्रों को डाटा एनालाइसेस एंड ए मैनेजरियल डिसीजन मेकिंग के ऊपर प्रकाश डाला और बताया कि किस तरीके से स्टार्ट यूपी एंड एंटरप्रीन्योरशिप में सरकार ने पुरानी प्रणालियों को हटाकर नई प्रणालियों को लागू किया है. अंत में प्रोफेसर मनु गुप्ता ने छात्र-छात्राओं से अपने जीवन के अनुभवों का आदान-प्रदान किया और बताया कि अपने पैशन को प्रोफेशन में बदलें तथा स्टार्ट अप के ऊपर ध्यान दें.
इस कार्यक्रम में आईआईटी रूड़की के प्रोफेसर डॉ एसपी गुप्ता ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनानें में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. एमआईटी के निदेशक प्रो डाॅ रोहित गर्ग ने स्मृ्ति चिन्ह देकर प्रो मनु गुप्ता का आभार व्यक्त किया.
/ निमित कुमार जयसवाल
You may also like
IND vs SA: टी20 पारी में भारतीय क्रिकेट टीम ने रच दिया इतिहास, बनाया सिक्स लगाने का गजब रिकॉर्ड
Haryana News: गुरु नानक जयंती पर हरियाणा के किसानों की बल्ले-बल्ले, सैनी सरकार ने खातों में डाले 300 करोड़ रुपये बोनस
खेलों के क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर में नई शुरुआत हुई है : सुरेंद्र कुमार चौधरी
समाज में विभाजन के लिए भाजपा आर्टिकल 370 के मुद्दे को जिंदा रखना चाहती है : दानिश अली
Delhi Pollution: दिल्ली में निर्माण, पुराने वाहनों, पेंटिंग, पॉलिशिंग, चिनाई पर प्रतिबंध; 20 हजार का जुर्माना