Top News
Next Story
NewsPoint

राजगढ़ः जागरूकता अभियान मैं हूं अभिमन्यु का शुभारंभ, मैराथन दौड़ आयोजित

Send Push

राजगढ़, 3 अक्टूबर . महिला एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम और उनकी सुरक्षा के मद्देनजर दस दिवसीय विशेष जागरुकता अभियान मैं हूं अभिमन्यु का शुभारंभ गुरुवार को जिला मुख्यालय पर किया गया, जिसमें मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया,इसमें राजगढ़, गुना, नर्मदापुरम, मंडला, रीवा, भोपाल, शाजापुर, इंदौर और अशोकनगर के प्रतिभागी शामिल रहे, साथ ही विजेता प्रतिभागियों को पुरुष्कृत किया गया.

महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर विशेषकर पुरुषों को जागरुक करने के लिए महिला अपराध शाखा, पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर जिले में 3 से 12 अक्टूबर तक विशेष जागरुकता अभियान मैं हूं अभिमन्यु का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. अभियान में बाल्याकाल से ही पुरुषों में लैंगिक समानता एवं एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना जागृत करना, महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों के प्रति संवेदनशील बनाना, शिक्षा के माध्यम से विभिन्न अपराधों की जानकारी दी जाएगी साथ ही दुष्परिणामों से अवगत कराया जाएगा. जिसमें सोशल मीडिया, पोस्टर, लघुफिल्म, शहर-ग्रामीणजन, स्कूल-काॅलेज के छात्र, शिक्षकगण, झुग्गीबस्ती के रहबासियों, मजूदर वर्ग, चालक, शासकीय-अशासकीय संस्था, बैंक सहित अन्य जगह प्रचार-प्रसार किया जाएगा. दस दिवसीय अभियान के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता, संगोष्ठि, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन, प्रश्नावली हल कराना, लघुफिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा.

इस मौके पर जिला मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ठ विधालय परिसर से खुजनेर रोड़ स्थित पेट्रोलपंप तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें राजगढ़, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, अशोकनगर, शाजापुर, भोपाल, रीवा और मंडला के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मैराथन में 11 साल की दीक्षा वर्मा निवासी राजगढ़ सबसे कम उम्र की व 72 साल के सुरेन्द्रसिंह राघव निवासी राजगढ़ सबसे अधिक उम्र के प्रतिभागी रहे. पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया, जिसमें 196 बालिका, 242 बालक कुल 438 प्रतिभागी शामिल रहे.

कार्यक्रम में समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे नशा, दहेज रुढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, अशिक्षा और लिंगभेद के चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए सकारात्मक भूमिका निभाने हेतु शपथ दिलाई गई. मैराथन में 18 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं के चार समूहों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए प्रतिभागियों को 11 हजार रुपये, 5 हजार रुपये, 2500 रुपये की इनाम राशि व ट्राॅॅॅफी प्रदान कर पुरुष्कृत किया गया. इस मौके पर एएसपी आलोककुमार शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी शर्मिला डाबर, लाल चूनर गैंग संचालक मोना सुस्तानी, जिले के अनुविभागीय अधिकारी, थानाप्रभारी, पुलिस स्टाफ एवं आमजन मौजूद रहे.

—————

/ मनोज पाठक

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now