-मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को महाराष्ट्र में आयोजित सामाजिक बैठक में किया संवाद
मुंबई/ भाेपाल, 17 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को महाराष्ट्र के धुले जिले के शिंदखेड़ा विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा एवं छत्रपति संभाजी नगर जिले के छत्रपति संभाजी नगर मध्य विधानसभा के यशवंतराव चव्हाण ऑडिटोरियम में आयोजित सामाजिक बैठक में संवाद करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की महायुति सरकार छत्रपति शिवाजी का सपना साकार करने के साथ सनातन को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है. महाराष्ट्र का विकास अनवरत होता रहे, इसके लिए यहां महायुति गठबंधन की सरकार बनाएं.
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण से दिक्कत है. कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारा. हम धर्म के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं. हम जब भी धर्म और अपनी सनातन संस्कृति की बातें करते हैं, तो कांग्रेसियों की छाती पर सांप लोट जाता है. स्वर्गीय बाबा साहब ठाकरे जी ने अपना पूरा जीवन सनातन धर्म के उत्थान के लिए लगाया और अब उनके नाम पर राजनीति करने वाले सत्ता की भूख में सनातन संस्कृति को ही भूल गए. सत्ता के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगी दल सनातन समाज को जातियों में बांटने का षड्यंत्र रच रहे हैं. आप सभी समझदार हैं, जातियों में बंटेंगे तो देश विरोधी ताकतें देश में और सक्रिय हो जाएंगी. हम एक हैं तो सेफ हैं.
भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम ताे कांग्रेस के लिए परिवार, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित-
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम है, लेकिन कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों के लिए परिवार फर्स्ट है. उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश पूरी तरह से सुरक्षित है. प्रधानमंत्री को कौन किस भाषा में समझता है, उसे उसी की भाषा में समझाना आता है. कांग्रेस के शासनकाल में आए दिन देश में आतंकी धमाके होते थे. सीमा पर पाकिस्तान से आतंकी हरकतें होती रहती थीं. 2014 में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में धमाके होना पूरी तरह से बंद हो गए हैं. अब पाकिस्तान एक गोली चलाने को सोचता है तो उसके घर में गोला आकर गिरता है. हमारी सेना जब वीरता के नए कीर्तिमान स्थापित करती है, दुश्मन देश में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक करती है तो कांग्रेस नेता और उसके सहयोगी दल सेना से सबूत मांगकर उनका मनोबल तोड़ने का कुत्सित प्रयास करते हैं.
भाजपा सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है-
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर समाज वर्ग को साथ लेकर चलती है और सभी के विकास व कल्याण के लिए कार्य करती है. भाजपा सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है. भारत का कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी देश में चला जाए और कह दे कि वह भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण की धरती से आया है तो पूरी दुनिया के लोग पहचान जाते हैं कि यह व्यक्ति हिंदुस्तान से आया है. महाराष्ट्र में महायुति की सरकार ने गोमाता को राजमाता का दर्जा दिया है तो कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है. वह गोमाता को सम्मान देने का विरोध कर रहे हैं. 33 कोटि देवी-देवताओं के वास वाली गोमाता अपने बच्चे का पेट पालने के साथ मनुष्यों के बच्चों का पेट पालने के लिए दूध देती है. जो गोमाता का विरोध और अयोध्या में भगवान के श्रीराम के मंदिर बनने का विरोध, मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर बने, उसके लिए कुछ नहीं किया ऐसी कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी दलों को सबक सिखाएं.
महाराष्ट्र में बहनों को लखपति बनाने का कार्य कर रही महायुति सरकार-
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि महाराष्ट्र ऐसा प्रदेश है, जिससे देश को एक दिशा मिलती है. कांग्रेस सहित समूचा विपक्ष महाराष्ट्र का माहौल देखकर मानने लगा है कि यहां महायुति की सरकार बनने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की संसद में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए नारी शक्ति वंदन कानून बनाकर उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किया है. मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना भाजपा सरकार ने लागू की है. महाराष्ट्र में भाजपा, एनडीए-महायुति गठबंधन ने लाडकी बहना योजना की घोषणा की है. इस योजना को लागू कर एनडीए सरकार महाराष्ट्र की बहनों को लखपति बनाने का कार्य करेगी.
भाजपा चुनाव के समय किए गए हर वादे को पूरा करती है-
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी संस्कृति माता-बहनों का सम्मान करना सिखाती है. सनातन संस्कृति मातृ सत्ता पर आधारित है. हम धरती को माता कहकर शीश झुकाते हैं. हम अपने देश को भी माता मानते हैं. हम जय सीताराम की, जय राधेश्याम की बोलते हैं. इनमें भी पहला नाम माता सीता और राधा रानी का होता है. हम गाय को भी माता का दर्जा देते हैं, क्योंकि वह अपने बच्चों को पालती है और हमें भी पालती है. लेकिन कांग्रेस के लोगों को हमारी सनातन संस्कृति पसंद नहीं है. हम माता-बहनों के सशक्तीकरण के लिए योजनाएं चलाते हैं, उनके खाते में पैसे डालते हैं, तो कांग्रेसियों को मिर्ची लगती है. उन्हाेंने कहा कि इसलिए ये चुनाव सिर्फ कांग्रेस और उसके सहयोगियों को सबक सिखाने का चुनाव नहीं है, बल्कि ये अपनी संस्कृति को बचाने का भी चुनाव है. उन्हाेंने कहा कि आने वाली 20 तारीख को आप सभी सूर्य की पहली किरण के साथ अपने बूथ पर जाएं और कमल का बटन दबाकर भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताएं और महायुति की सरकार बनाएं. भाजपा अपने हर चुनावी वादे को पूरा करेगी.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
भारत और नाइजीरिया के बीच तीन समझौता ज्ञापनों पर हुए हस्ताक्षर
(अपडेट) 17वीं सदी तक पूरे संसार के लोग ज्ञान ग्रहण करने आते थे भारत, आज फिर उस ओर लौट रहा देश : मोहन भागवत
मप्र के बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, एक जवान घायल
जल्द करा लें ई-केवाइसी, नहीं तो कट जाएगा गैस कनेक्शन
मप्र पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाया सख्त अभियान, 167 आरोपित किए गिरफ्तार