Top News
Next Story
NewsPoint

बदलापुर दुष्कर्म एनकांटर : आरोपित के शव को भारी सुरक्षा के बीच दफनाया गया

Send Push

मुंबई, 29 सितंबर . बदलापुर दुष्कर्म मामले के मृतक संदिग्ध आरोपित अक्षय शिंदे का शव रविवार शाम को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच उल्हासनगर के शांतिनगर श्मशान भूमि में दफना दिया गया. अक्षय शिंदे के शव को दफनाने का पूरजोर विरोध किया गया था. इस मौके पर

मृतक अक्षय शिंदे के पिता अन्ना शिंदे सहित सभी रिश्तेदार भी उपस्थित थे.

रविवार काे भारी पुलिस सुरक्षा के बीच अक्षय शिंदे का शव कलवा स्थित शिवाजी अस्पताल से लाया गया. इसके बाद अक्षय शिंदे का शव उनके रिश्तेदारों को सौंपा गया. शव काे दफनाने के लिए उल्हास नगर शांतिनगर श्मशान भूमि पर गड्ढा खोदा गया था, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. इस पर श्मशान भूमि पर खोदे गए खड्ढे को बंद कर दिया. बाद में पुलिस ने विरोध करने वालों से सख्ती से निपटा और जेसीबी से फिर गड्ढा खोदकर शाम को अक्षय शिंदे के शव को दफन करा दिया.

उल्लेखनीय है कि बदलापुर दुष्कर्म मामले के संदिग्ध आरोपित अक्षय शिंदे की 23 सितंबर को तलोजा जेल से बदलापुर ले जाते समय हुए

एनकांटर में मौत हो गई थी. अक्षय शिंदे के पिता का आरोप है कि इस मामले के अन्य आरोपितों को बचाने के लिए उनके बेटे की हत्या कर दी गई है. इसी वजह से वे न्याय पाने तक अक्षय शिंदे का शव जलाने की बजाय दफनाना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने अक्षय शिंदे का अंतिम संस्कार के लिए जमीन उपलब्ध नहीं करवाई. इसे लेकर अन्ना शिंदे ने बाम्बे हाई कोर्ट में आवेदन दिया था और हाई कोर्ट ने प्रशासन को सोमवार से पहले अक्षय शिंदे का अंतिम संस्कार करवाने का आदेश दिया था. इसी वजह से ठाणे जिला प्रशासन की ओर भारी पुलिस बंदोबस्त कर अक्षय शिंदे के शव को दफना करा दिया है.

यादव

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now