कोकराझार (असम), 18 नम्बर . असम सरकार के निर्देशानुसार राज्य के अन्य हिस्सों की तरह बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) के कोकराझार जिले के फकीराग्राम म्युनिसिपल बोर्ड के द्वारा फकीराग्राम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आज से खेल महारण 2.0 का आयोजन किया गया.
आज के इस कार्यक्रम में फकीराग्राम म्यूनिसिपल बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा , म्युनिसिपल बोर्ड के उपाध्यक्ष परेश देवनाथ, थाना प्रभारी बुशिंग बे , म्युनिसिपल बोर्ड के वार्ड नंबर 3 के सदस्य चिनी राम दास और विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र देवनाथ उपस्थित रहे.
करीब पचास से अधिक खिलाड़ी और फकीराग्राम के कई गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. आज के कार्यक्रम का आरंभ फुटबॉल प्रतियोगिता से किया गया.
खेल महारण में युवा पुरुष और महिलाएं उत्साह और उमंग के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर रहे हैं. म्यूनिसिपल बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने और छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का एक बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है. उन्होंने असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के इस प्रयास के लिए आभार प्रकट किया.
/ किशोर मिश्रा
You may also like
टाइगर श्रॉफ ने की 'बागी 4' की घोषणा, सितंबर 2025 में होगी रिलीज
जालंधर में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
नेशनल यूथ फेस्टिवल 2025 का आयोजन इस बार अलग होगा : मनसुख मांडविया
पीरियड ड्रामा 'रक्कायी' में हाई-ऑक्टेन एक्शन करती दिखेंगी नयनतारा
19 November 2024 Rashifal: इन जातकों के आमदनी के बनेंगे नए स्त्रोत, खरीदेंगे नया वाहन