Top News
Next Story
NewsPoint

मणिपुर: इंफाल पश्चिम जिले में कुकी उग्रवादियों के हमले में दो ग्रामीण घायल

Send Push

इंफाल, 12 नवंबर . इंफाल पूर्व, जिरिबाम, बिष्णुपुर के बाद इस बार इंफाल पश्चिम जिले में कुकी उग्रवादियों द्वारा किये गये सशस्त्र हमले और आगजनी में दो ग्रामीण घायल हो गये हैं.

राज्य पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के अनुासर हथियारों से लैस कुकी उग्रवादियों ने बीती मध्यरात्रि को इंफाल पश्चिम और कांगपोकपी जिलों की सीमा से लगे कांगचुप और कौत्रुक के परिधीय इलाकों में हमला किया. उग्रवादी सिर पर काला कपड़ा बांधे हुए थे. उन्होंने गांव के रिहायशी इलाकों में अंधाधुंध गोलीबारी की और आम नागरिकों के घरों में आग लगा दी. हमले मंगलवार सुबह तक जारी रहे. उग्रवादियों के हमले में दो ग्रामीण घायल हो गये.

पुलिस सूत्रों ने कहा कि ग्रामीणों ने रात के अंधेरे में एक सुरक्षित क्षेत्र में शरण ली.

उल्लेखनीय है कि राज्य के जिरीबाम जिले के बाराबेकरा उपमंडल के जकुराधार करोंग में सुरक्षा बलों के साथ सोमवार की दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास हुई मुठभेड़ में 10 हथियारबंद उग्रवादियों को मार गिराया गया था. मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कांस्टेबल संजीव कुमार उग्रवादियों की गोली से गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें पड़ोसी राज्य असम के कछार जिला मुख्यालय स्थित सिलचर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत स्थिर बतायी गयी है.

इसके पहले रविवार की सुबह भी कुकी उग्रवादियों ने थमनापोकपी के पास खेत में धान काट रहे ग्रामीणों पर हमला कर घायल किया था, जबकि सोमवार की सुबह भी इंफाल पूर्वी जिले के अंतर्गत यिंगांगपोकोप्पी गांव में धान काट रहे ग्रामीणों पर उग्रवादियों ने हमला किया था, जिसमें दो ग्रामीण घायल हुए थे.

————-

/ अरविन्द राय

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now