Top News
Next Story
NewsPoint

पांचवां देहरादून अंतरराष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव 20 से, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

Send Push

देहरादून, 18 नवंबर . उत्तर भारत के प्रमुख प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में 20 से 23 नवंबर तक चार दिवसीय पांचवां देहरादून अंतरराष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का यह महोत्सव उत्तर भारत का सबसे बड़ा महोत्सव है. महोत्सव का उद्घाटन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) करेंगे और समापन विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण करेंगी.

यूसर्क एवं उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओंकार सिंह ने सोमवार को बताया कि देहरादून अंतरराष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव की शुरूआत 2020 में यूकोस्ट के संरक्षण में हुई थी. इस आयोजन में साइंस क्विज, मैजिक ऑफ मैथ एंड मैथ क्विज, साइंस पोस्टर कॉम्पीटिशन, मीट द साइंटिस्ट, एयरोमॉडलिंग वर्कशॉप, इलेक्ट्रानिक सर्किट डेवलेपमेंट वर्कशॉप, वर्कशॉप ऑन रोबोटिक्स, मॉडल रॉकेटरी, अनमैन एयरो व्हीकल (ड्रोन) तथा यंग साइंटिस्ट एंड स्टार्टअप कॉन्क्लेव आदि इवेंट्स शामिल हैं. इसके अलावा ग्रीन एनर्जी कॉन्क्लेव, बायोटेक्नॉलोजी कॉन्क्लेव, मेडिकल टेक्नॉलोजी कान्क्लेव, रूरल एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्टार्टअप कान्क्लेव, कांफ्रेंस ऑन साइंस, टेक्नॉलोजी एंड एग्रीकल्चर, साइबर सिक्योरिटी कॉफ्रेंस तथा बौद्धिक संपदा अधिकार वर्कशॉप के अलावा छात्रों के लिए साइंस एंड टेक्नॉलोजी की एक विशाल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में ही एक फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा. समापन दिवस के अवसर पर टीचर ऑफ द ईयर का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्य के प्रतिष्ठित अवॉर्ड वाइस चांसलर ऑफ द ईयर, एक्सीलेंस इन रिसर्च, प्रिन्सिपल ऑफ द ईयर तथा टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड प्रदान किए जाएंगे.

देहरादून साइंस एंड टेक्नॉलोजी फेस्टिवल के समन्वयक एवं यूकोस्ट के संयुक्त निदेशक डाॅ. वीपी उनियाल ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का लोकप्रियकरण है. इस तरह के आयोजन के माध्यम में नई जेनेरेशन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना प्रमुख उद्देश्य है. इस वर्ष 50 हजार से अधिक छात्र एवं विज्ञान प्रेमी इस महोत्सव में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि इस वर्ष ग्रीन एनर्जी कॉन्क्लेव और बॉयोटेक्नॉलोजी कॉन्क्लेव के अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण मेडिकल टेक्नॉलोजी कॉन्क्लेव का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मेडिकल और नर्सिंग के 1000 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.

यूसर्क की निदेशक प्रो. अनीता रावत ने कहा कि इस मंच से हम अपनी गतिविधियों और उपलब्धियों को प्रदर्शित कर सकते हैं. इस महोत्सव का हर इवेंट अपने आप में अनूठी है. आयोजन सचिव कुंवर राज अस्थाना ने बताया कि देहरादून साइंस एंड टेक्नॉलोजी फेस्टिवल में छात्रों के लिए साइंस पोस्टर एवं साइंस क्विज में अलग-अलग वर्गों में पांच हजार, तीन हजार, दो हजार, पांच सौ रुपये के सांत्वना पुरस्कार हैं. आयोजन में 100 से अधिक विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे और 100 से अधिक स्टाल की साइंस एंड टेक्नॉलोजी प्रदर्शनी भी शामिल है.

/ कमलेश्वर शरण

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now