– गंगा घाटों पर अद्भुत, अलौकिक और दिव्य देव दीपावली की झलक देख लोग आह्लादित
वाराणसी, 15 नवम्बर . देव दीपावली पर्व पर शुक्रवार शाम गंगा किनारे नमोघाट पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने देव दीपावली पर्व का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया. इसके बाद गंगा के किनारे लगभग आठ किलोमीटर के दायरे में दोनों किनारे एक-एक करके दीपक जगमग हो उठे. यह दृश्य देख लोगों को देवलोक सरीखा नजारा दिखने लगा.
सदानीरा के अर्द्धचंद्राकार घाटों पर चंद्रहार की तरह दीये और मकानों पर रंग बिरंगी विद्युत झालर झिलमिलाने लगी. देशी विदेशी लाखों पर्यटकों के साथ स्थानीय नागरिक भी इस अलौकिक नजारे को बस देखते ही रह गए. लोगों को गंगा की लहरों पर सतरंगी इंद्रधनुष और घाटों पर देवलोक का अनुभव महसूस हो रहा था. लोगों के जुबान पर अद्भुत, अलौकिक और दिव्य शब्द ही आ रहा था.
उत्तरवाहिनी मां गंगा के घाटों पर दीपों की लड़ियों की सुनहरी आभा बिखर रही थी. नमोघाट से रविदासघाट के बीच लगभग आठ किलोमीटर के दायरे में गंगा के दोनों तटों पर जले 20 लाख से अधिक दीयों की रोशनी में कलकल करती गंगा के किनारे समानन्तर प्रवाहित ज्योर्तिगंगा का एहसास भी होता रहा.
इसके पहले लोग अपरान्ह बाद ही देव दीपावली पर्व का हिस्सा बनने के लिए गंगाघाटों पर पहुंचने लगे. गोधुलि बेला में लोगों ने सभी घाटों पर सुविधानुसार मिट्टी के दीये में तेल और रुई की बाती लगा इसे जलाना शुरू किया. घाटों पर लाखों लोगों के हाथ एक साथ दीप जलते ही दीपों की अनगिन श्रृंखला पूर्णिमा के चांद की चांदनी को चुनौती देने लगी. दीयों की रोशनी अर्पित करने स्वत: स्फूर्त भाव से लोग आगे आते रहे. देखते ही देखते घाटों की अर्धचंद्राकार श्रृंखला रोशनी से नहा उठी. लोग मां गंगा की अनुपम और अनोखी छवि को नजरों के साथ मोबाइल और कैमरे में कैद करने लगे. महादेव को समर्पित इस विशिष्ट आयोजन में काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा ग्रामीण अंचल के मारकंडेय महादेव, तिलभांडेश्वर महादेव, सारंगनाथ महादेव, बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर और दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर में भी शाम होते ही असंख्य दीपों की लड़ियों ने समा बांध दिया.
दशाश्वमेधघाट पर उमड़ी भीड़
देव दीपावली पर्व पर दशाश्वमेध घाट दोपहर से ही लोग पहुंचने लगे. शाम होते-होते घाट पर पांव रखने की भी जगह नहीं बची. घाट पर गंगा सेवा निधि की भव्य आरती देख लोग आह्लादित नजर आए. पर्यटकों ने इस अलौकिक नजारे को देखा तो बस देखते ही रह गए.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
चौथा टी20 : संजू सैमसन-तिलक वर्मा ने की चौकों-छक्कों की बारिश, भारत ने बनाए 283/1
Dance Video : सोशल मीडिया पर सपना का वीडियो हुआ वायरल, गजब का किया डांस
उज्जैनः कार्तिक पूर्णिमा पर शिप्रा में हुआ दीपदान, श्रद्धालुओं ने मोक्षदायिनी में लगाई आस्था की डुबकी
डिमोरिया के दल-संगठनों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
जनजातीय गौरव दिवस सभी के लिए जनजातीय बलिदानियों को स्मरण करने का अवसर: मंत्री परमार